खबर
टॉप न्यूज

शादी से मुकरी गर्लफ्रेंड तो प्रेमी ने लगा ली फांसी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । प्रेम में धोखे से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है प्रेमिका ने सालों तक शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन अचानक इनकार कर दिया। इससे तनावग्रस्त युवक ने बुधवार को घर में

Khulasa First

संवाददाता

11 दिसंबर 2025, 10:07 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
शादी से मुकरी गर्लफ्रेंड तो प्रेमी ने लगा ली फांसी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
प्रेम में धोखे से आहत युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है प्रेमिका ने सालों तक शादी का भरोसा दिलाया, लेकिन अचानक इनकार कर दिया।

इससे तनावग्रस्त युवक ने बुधवार को घर में फांसी लगा ली। घटना के बाद परिवार ने युवती पर आरोप लगाए है।

परदेशीपुरा पुलिस के अनुसार मृतक मोहित पिता गजानंद तरवरिया (20) निवासी कुलकर्णी का भट्टा है। मोहित कार पेंटर था। भजन-संध्या जैसे आयोजनों में साउंड सिस्टम लगाने का कार्य भी करता था।

पिता गजानंद ने बताया मोहित की एरोड्रम क्षेत्र की एक युवती से दोस्ती थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।

परिजनों के अनुसार दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी। कुछ समय पहले युवती ने अचानक इनकार कर दिया। इस पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। मोहित तनाव में आ गया था। बुधवार को घर में अकेला था।

इसी दौरान फांसी लगा ली। परिजनों ने फंदे पर लटका पाया। उसके मोबाइल से कई चैट और रिकॉर्डिंग भी मिली हैं, जिनकी जांच पुलिस कर रही है। परदेशीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत- गांधी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!