रोहिणी का रावण पर तीर...
ट्वीट किया- मंच पर तेरे साथ बैठूंगी, स्पीच भी दूंगी, किसी ने हाथ लगाया तो देश देखेगा.. चंद्रशेखर रावण की संविधान रैली में शामिल होंगी डॉ. रोहिणी धावरी खुलासा फर्स्ट, इंदौर । भीम आर्मी चीफ व उत्तर प्रद
Khulasa First
संवाददाता

ट्वीट किया- मंच पर तेरे साथ बैठूंगी, स्पीच भी दूंगी, किसी ने हाथ लगाया तो देश देखेगा.. चंद्रशेखर रावण की संविधान रैली में शामिल होंगी डॉ. रोहिणी धावरी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
भीम आर्मी चीफ व उत्तर प्रदेश नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण की मुजफ्फर नगर के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में होने वाली संविधान रैली से पहले सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा हो गया है। रैली भले ही राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के लिए रखी गई हो, लेकिन यह चंद्रशेखर की पूर्व प्रेमिका डॉ. रोहिणी घावरी की सोशल मीडिया पोस्ट के चलते अचानक सुर्खियों में आ गई है।
इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर को सीधे लहजे में चुनौती देते हुए लिखा चंद्रशेखर के मंच से अगर किसी ने मुझे हाथ भी लगाया तो देश देखेगा इसका महिला सम्मान। उन्होंने लिखा कि चंद्रशेखर समाज को भ्रमित कर मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहा है। पोस्ट में रोहिणी ने कहा तेरे आकाओं को ही तेरे खिलाफ कर दिया मैंने। अब उसका असर देख बैठकर, क्या-क्या होता है।
अतिरिक्त सतर्कता... रोहिणी के इस पोस्ट के बाद न सिर्फ सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है, बल्कि रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने में जुट गया है। अब सबकी नजरें संविधान दिवस 26 नवंबर की रैली पर टिकी हैं, जहां दोनों के आमने-सामने आने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
रोहिणी ने पोस्ट में लिखा चंद्रशेखर के मंच पर जाने से पुलिस मुझे रोकेगी नहीं, मेरे साथ जाएगी, पूरी सुरक्षा देगी। बस देखते जाओ और इंतजार करो 26 नवंबर का। मिलते हैं संविधान दिवस पर! बेटी मैं बाबा साहब की..।
देखते जा अब तमाशा…रोहिणी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि मंच चंद्रशेखर का, लोग चंद्रशेखर के, लेकिन शपथ डॉ. रोहिणी घावरी की! मंच पर आकर तेरे साथ ही बैठूंगी, स्पीच भी दूंगी। यही सपना था न तेरा कि हम एक मंच पर होंगे। वो सपना अब मैं पूरा करूंगी।
देखते जा अब तमाशा। हिम्मत है तो रोक के बता देना। रोहिणी ने चंद्रशेखर आजाद को चुनौती देते हुए पोस्ट की थी कि मेरे मम्मी-पापा मेरे भगवान हैं, उन्हें थोड़ी भी तकलीफ पहुंचाने की कोशिश भी मत करना वरना इंडिया आकर अपनी ताकत दिखाऊंगी।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!