हिंदू युवती के साथ पकड़ाया जिहादी: हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने पीटा; पुलिस के हवाले किया
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। सरवटे बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में उस समय हंगामा हो गया, जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथ ठहरी हुई हिंदू युवती को पकड़ लिया। कार्यकर्ताओं न
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
सरवटे बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में उस समय हंगामा हो गया, जब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक और उसके साथ ठहरी हुई हिंदू युवती को पकड़ लिया।
कार्यकर्ताओं ने युवक पर 'लव जिहाद' का गंभीर आरोप लगाते हुए उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिंदू युवती के साथ रुका हुआ था जिहादी
जानकारी के मुताबिक, जैन होटल के कमरा नंबर 101 में जयपुर निवासी याकीन खान एक हिंदू युवती के साथ रुका हुआ था। जानकारी मिलते ही हिंदू जागरण मंच के प्रशांत वर्मा, संतोष जाधव और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
कार्यकर्ताओं ने युवक से पूछताछ की, जिसके बाद उसे छोटी ग्वालटोली थाने लाया गया। टीआई संजू कामले ने बताया कि युवक ने होटल में अपनी सही पहचान (आईडी) दी थी।
कार्यकर्ताओं ने की सख्त पूछताछ
कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंचकर कमरे का दरवाजा खुलवाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने युवक से न सिर्फ सख्त पूछताछ की, बल्कि मारपीट भी की। हंगामे के बाद कार्यकर्ता युवक और युवती को पुलिस स्टेशन ले गए।
दोस्ती महाराष्ट्र में हुई और वे इंदौर आए
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि युवती महाराष्ट्र की रहने वाली है। याकीन खान, जो मजदूरी का काम करता है, काम की तलाश में महाराष्ट्र गया था। वहीं धूलिया (धुले) में उसकी और युवती की पहचान हुई। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी हुई और युवती उसके साथ इंदौर आ गई, जहां उन्होंने सरवटे बस स्टैंड के पास होटल में कमरा किराए पर लिया था।
पुलिस कर रही जांच
छोटी ग्वालटोली पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है। टीआई संजू कामले ने बताया कि युवक की जयपुर के पते पर भी जानकारी निकाली जा रही है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर, फिलहाल युवक याकीन खान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। हालांकि, युवती ने अभी तक इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!