पूर्व मंत्री की तीसरी शादी पर विवाद पल्लवी राज सक्सेना आई सामने
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। पूर्व मंत्री दीपक जोशी की तीसरी शादी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस की पूर्व नेत्री पल्लवी राज सक्सेना ने स्पष्ट किया कि 4 दिसंबर को भोपाल के आर्य समाज मंदिर में...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी की तीसरी शादी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। कांग्रेस की पूर्व नेत्री पल्लवी राज सक्सेना ने स्पष्ट किया कि 4 दिसंबर को भोपाल के आर्य समाज मंदिर में हुई यह शादी हिंदू रीति-रिवाजों से संपन्न हुई, जिसमें दोनों परिवार मौजूद थे। दूसरा विवाह कोई अपराध नहीं, दोनों पक्षों की सहमति से बंधा बंधन है।
पल्लवी (43) ने कहा उनके माता-पिता ने कन्यादान किया, जबकि दीपक (63) के परिवार ने सभी रस्में निभाईं। अन्य महिलाओं के विवाह दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा मैं 11 महीनों से उनके साथ हूं, कोई छिपी बात नहीं है। पल्लवी की यह दूसरी शादी है, जो तलाक के 17 साल बाद की।
दीपक जोशी आज करेंगे खुलासा
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री दीपक जोशी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ और शादी की फोटो वायरल होने को लेकर सुर्खियों में हैं। तमाम अटकलों और कयासबाजी के बीच जोशी ने स्पष्ट किया कि इस बारे में वह स्वयं सोमवार को सभी सवालों के जवाब देंगे। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कैलाश जोशी के पुत्र दीपक ने अपने बारे में मीडिया में हो रही चर्चा पर इतना ही कहा कि सोमवार को पूरे मामले की सच्चाई स्पष्ट कर दूंगा।
महिलाओं के साथ वायरल तस्वीरों और एक से अधिक इतना ही कहा कि आपके सभी सवालों के जवाब सोमवार को मिल जाएंगे। मैंने कभी भी किसी के साथ बेईमानी नहीं की। अगर कोई गलती हुई है तो उसके लिए प्रायश्चित का प्रावधान भी है। इसलिए अपनी बात विस्तार से सबसे सामने रख दूंगा।
संबंधित समाचार

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 12 साल का बच्चा:गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

किसानों के लिए खुशखबरी:खातों में आए 810 करोड़ रुपए; मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक में किए ट्रांसफर

राजवाड़ा पर दहन किए तीन नेताओं के पुतले,नारेबाजी की:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली तिरंगा यात्रा

नूरानी स्कूल कर रहा था बच्चों की जान से खिलवाड़:मैजिक वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरकर रखा था; स्कूल संचालक की दलील पर बिफरीं एसडीएम
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!