खबर
टॉप न्यूज

मुस्लिम बन जा पैसे छोड़ दूंगी: जिहादी हिना खान से प्रताड़ित होकर दलित युवती को करना पड़ा पलायन

खुलासा फर्स्ट, इंदौर पीथमपुर में एक दलित युवती कनिका मुहारे द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला हिना खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने आरोप लगाया कि उसने हिना खान से कर्ज लिया था, जि

Khulasa First

संवाददाता

25 नवंबर 2025, 9:02 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
मुस्लिम बन जा पैसे छोड़ दूंगी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
पीथमपुर में एक दलित युवती कनिका मुहारे द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम महिला हिना खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने आरोप लगाया कि उसने हिना खान से कर्ज लिया था, जिसे लेकर वह अनुचित गतिविधियों में शामिल होने तथा धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी। लंबे समय तक प्रताड़ना सहने के बाद वह पीथमपुर से इंदौर आकर किराए के मकान में रहने लगी।

युवती की शिकायत एवं रिपोर्ट को लेकर अभा बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के निर्देश पर पदाधिकारियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पीथमपुर थाने में शिकायत की। पुलिस द्वारा आनाकानी करने पर कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने हिना खान के खिलाफ धर्मांतरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

इस दौरान प्रदेश महामंत्री संतोष अलोने, मीडिया प्रभारी राज परमार, हिंदू जागरण मंच नगर संयोजक रवि जैन तथा जिला आयाम प्रमुख अशोक कुमार, युवा वाहिनी प्रमुख धीरेंद्र ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य सचिन पाल, भरत बिल्लौरे, अंकित ठाकुर, सुनीता ठाकुर आदि उपस्थित थे।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!