हिंदू विवाहिता को धमकाने वाले को बजरंगियों ने जमकर धुना: वीडियो वायरल की धमकी देकर कर रहा था ब्लैकमेल
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
गांधी नगर थाना क्षेत्र में मुस्लिम युवक द्वारा विवाहित महिला से ब्लैकमेलिंग और पीछा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की घटना हुई। पीड़िता से इसकी शिकायत मिलने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आरोपी रोशन मंसूरी को पकड़कर जमकर धुनाई की और जुलूस निकालते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया। विहिप के प्रचार-प्रसार प्रमुख राहुल तिवारी के अनुसार पीड़िता विवाहित है और सिलाई का काम करती है। उसके तीन बच्चे हैं।
पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया करीब छह महीने पहले आरोपी से पहचान हुई थी। इसके बाद वह उसे डी-मार्ट ले जाने के बहाने टीसीएस चौराहा, सुपर कॉरिडोर ले गया, जहां आइसक्रीम और पान खिलाने के बाद उसका वीडियो बना लिया।
इसके बाद आरोपी बातचीत न करने पर उक्त फोटो-वीडियो वायरल करने व पति को बताने की धमकी दे ब्लैकमेल करने लगा। 2 जनवरी को बिजासन माता मंदिर जाते समय भी आरोपी ने उसका पीछा कर धमकाया।
आरोपी की हरकतों से तंग होकर उसने बजरंग दल को जानकारी दी, जिसके बाद विभाग के जिला मंत्री सागर सोनी, दिलीप सोनी, अंतिम शुक्ला, रोहित बड़वाया, राहुल, दीपेश, सचिन व विशाल ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पीड़िता की शिकायत पर रोशन मंसूरी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, पीछा करने और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया है। टीआई अनिल यादव ने पीड़िता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इंदौर विभाग सहसंयोजक अविनाश कौशल के अनुसार ऐसी घटनाओं पर संगठन अपनी कार्यशैली में जवाब देगा।
संबंधित समाचार

प्लॉट पर पहुंचा तो पता चला...हो गया कब्जा:भरोसे में रुद्राक्ष ग्रुप के नितिन रोचलानी ने अस्तित्वहीन प्लॉट दिखाकर की ठगी

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!