खबर
टॉप न्यूज

चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर अब तगड़ी कार्रवाई: कनाड़िया थाना क्षेत्र में ड्रोन से पुलिस का कड़ा शिकंजा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कनाड़िया क्षेत्र में पहली बार प्रदेश में नवीन तकनीक का प्रयोग कर सर्विलेंस एंड पब्लिक अनाउंसमेंट ड्रोन की मदद से चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। ग्राम कनाड़िया, संचार

Khulasa First

संवाददाता

12 दिसंबर 2025, 10:55 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों पर अब तगड़ी कार्रवाई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
कनाड़िया क्षेत्र में पहली बार प्रदेश में नवीन तकनीक का प्रयोग कर सर्विलेंस एंड पब्लिक अनाउंसमेंट ड्रोन की मदद से चाइनीज मांझे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया।

ग्राम कनाड़िया, संचार नगर, वैभव नगर और आलोक नगर में पुलिस ने गली-मोहल्लों में जागरूकता का व्यापक अभियान छेड़ा है।

थाना प्रभारी सहर्ष यादव स्वयं मैदान में उतरे और ड्रोन के जरिये आसमान से निगरानी के साथ-साथ जनता को चेतावनी भरे संदेश प्रसारित किए।

ड्रोन के स्पीकर से बच्चों, दुकानदारों और आम लोगों को चाइनीज मांझे के खतरनाक दुष्प्रभाव बताए गए। यह मांझा हर साल लोगों की जान लेता है, साथ ही पक्षियों के लिए भी मौत का जाल बनता है।

पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है कि चाइनीज मांझा बेचने या उपयोग करने वालों पर तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दुकानें सील होंगी, माल जब्त होगा और अपराध दर्ज किया जाएगा।

पुलिस की नजर अब जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी। ड्रोन से बच पाना अब आसान नहीं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!