ढाबे पर दोस्त के साथ खाना खाने पहुंचे युवकों से मारपीट: आरोप ढाबे पर तो मारा फिर बंधक बनाकर ले गए खजराना और पीटा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । घर के पास ढाबे पर दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे युवकों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। कांच की बोतल फोड़ी फिर मारपीट कर बंधक बनाकर खजराना ले गए, वहां फिर चाकू की नोक पर मारपीट
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
घर के पास ढाबे पर दोस्तों के साथ खाना खाने पहुंचे युवकों के साथ बदमाशों ने मारपीट कर दी। कांच की बोतल फोड़ी फिर मारपीट कर बंधक बनाकर खजराना ले गए, वहां फिर चाकू की नोक पर मारपीट की और पैसे छीन लिए। युवकों ने शोर मचाकर जान बचाई और मौके से भागकर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट का केस दर्ज किया है।
हीरा नगर निवासी सावन त्रिवेदी की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख उर्फ माया भाई निवासी खजराना, आकाश व विकास पंचम की फैल के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने बताया कि मैं बजाज फाइनेंस में नौकरी करता हूं। कल शाम दोस्त यश टैगिल, गोलू ठाकुर के साथ एमआर-10 कलाली के पास एवन ढाबे पर खाना खाने के लिए बैठे था।
तभी गोलू ठाकुर का परिचित शाहरुख उर्फ माया भाई, आकाश और विकास ढाबे पर आए, जिन्हें देखकर गोलू ठाकुर वहां से चला गया। जिसके बाद शाहरुख उर्फ माया हमारे पास आया और गालियां देते हुए बोला गोलू ठाकुर कहां गया है, उसे यहां बुला, मैंने कहा कि मुझे नहीं पता कि गोलू ठाकुर कहा गया है तो शाहरुख ने पास पड़ी कांच की बोतल से मुझे मारा, जिससे मुझे कंधे पर चोट लगी, मैंने अपना बचाव किया तो विकास ने डंडे से मुझे मारा, जिससे मुझे चोट लगी व आकाश ने लात घूंसों से मुझे मारा।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!