खबर
Top News

युवक पर सिरफिरे ने किया हमला: थाने से चंद कदम पर हुई चाकूबाजी; पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल

KHULASA FIRST

संवाददाता

04 जनवरी 2026, 11:27 पूर्वाह्न
247 views
शेयर करें:
युवक पर सिरफिरे ने किया हमला

खुलासा फर्स्ट, रतलाम।
एक शादी समारोह के बाहर चाकूबाजी की घटना सामने आई है। नीमच से शादी में शामिल होने आए एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया गया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ, वहीं दो अन्य लोगों पर भी वार हुआ, जो बाल-बाल बच गए।

थाने से चंद दूरी पर हुई घटना
घटना GRP थाने के नज़दीक स्टेशन रोड पर हुई। पीड़ित युवक सादिक, नीमच से ट्रेन द्वारा रतलाम आया था और शादी समारोह में जा रहा था। तभी पीछे से अचानक सिरफिरे ने उस पर हमला किया।

हमले के बाद वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी कुछ देर बाद वहीं वापस लौट आया और अन्य लोगों पर भी चाकू से वार करने लगा। हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

पुलिस की चुप्पी पर उठे सवाल
घटना की जानकारी मिलने पर CSपी सत्येंद्र घनघोरिया और स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और GRP को सूचित किया। हालांकि, तब तक घायल युवक को उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को बेखौफ अंदाज में चाकूबाजी करते हुए देखा जा सकता है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने GRP पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इतने संवेदनशील स्थान पर यह हमला होना सुरक्षा की बड़ी चूक है।

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!