खबर
टॉप न्यूज

कब नपेगी रुद्राक्ष बिल्डिंग: जनसुनवाई में कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । मीरा पथ स्थित अवैध रुद्राक्ष बिल्डिंग को लेकर कई बार नगर निगम की जनसुनवाई में शिकायत हो चुकी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह चार मंजिला बिल्डिंग करीब 5 हजार स्क्

Khulasa First

संवाददाता

28 नवंबर 2025, 8:20 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
कब नपेगी रुद्राक्ष बिल्डिंग

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
मीरा पथ स्थित अवैध रुद्राक्ष बिल्डिंग को लेकर कई बार नगर निगम की जनसुनवाई में शिकायत हो चुकी है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह चार मंजिला बिल्डिंग करीब 5 हजार स्क्वेयर फीट पर अवैध रूप से बनी है, जिसमें तमाम सुविधाओं का अभाव है।

मामले में शिकायतकर्ता शरद शर्मा ने बताया कि 16 मीरापथ (वार्ड क्र. 47 जोन क्रमांक 9) स्थित रुद्राक्ष बिल्डिंग करीब 5000 स्क्वेयर फीट पर अवैध रूप से बनी है।

इसकी सप्रमाण शिकायत 8 अक्टूबर 2024 को नगर निगम को जनसुनवाई में की थी और बाद में 11 सितंबर 2024 को जोन पर भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत हुई तो वहां निगम की ओर से गलत जवाब पेश किया गया।

रहवासी बिल्डिंग का हो रहा कमर्शियल उपयोग: शर्मा ने बताया कि बिल्डिंग में तलघर से लेकर ऊपर बने पेंट हाउस तक कई अनियमिताएं हैं। बिल्डिंग में बालकनी छोड़ना थी, जिसे नहीं छोड़ा गया और कमरे बना दिए गए।

बिल्डिंग में हवा के लिए डक्ट था, जो बाद में बंद कर दिया गया। रहवासी बिल्डिंग को कमर्शियल में उपयोग किया जा रहा है। पूरी बिल्डिंग में आग से बचने की व्यवस्था नहीं है। सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग बनते वक्त निगम ने नोटिस दिया था, लेकिन नोटिस देकर भूल गया।

दोबारा शिकायत की तो टालमटोली
मामले की दोबारा शिकायत नगर निगम जनसुनवाई में गत 4 नवंबर को भी की गई थी। इस बार अपर आयुक्त मनोज पाठक ने बताया कि शिकायत संबंधित जोनल अधिकारी बीएस कुशवाह को भेज दी गई है, जल्द कार्रवाई होगी।

इसके बाद फिर मामला ठंडा हो गया। अब अधिकारियों से पूछो तो टालमटोली की जाती है। शिकायतकर्ता शरद शर्मा का कहना है यदि सुनवाई नहीं होती है तो मैं न्यायालय की शरण में जाऊंगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!