शहर में चलेगा जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई अभियान: मुख्यमंत्री ने ली ऑनलाइन बैठक, महापौर, कलेक्टर और निगम आयुक्त हुए शामिल
KHULASA FIRST
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
मुख्यमंत्री ने भागीरथपुरा में दूषित पानी सप्लाय के मामले के बाद प्रदेश में जल सुरक्षा, जल संरक्षण और जल सुनवाई अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन बैठक ली, जिसमें महापौर, कलेक्टर और निगमायुक्त शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पूरे प्रदेश में दो चरणों में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के मुताबिक प्रथम चरण 10 जनवरी से 28 फरवरी तक और द्वितीय चरण 1 मार्च से 31 मई तक चलाया जाएगा।
अभियान में जल वितरण की सभी टंकियों की सफाई करने, अगली सफाई किस दिनांक को होना है उसका उल्लेख टंकी पर करने को कहा है। अभियान के दौरान पानी की टेस्टिंग करने के साथ ही प्रत्येक मंगलवार को जल सुनवाई की जाएगी, जिसमें जलप्रदाय से संबंधित शिकायतों को सुनना व उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जाए।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अभियान में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शहर सहित समूचे प्रदेश में जल संरक्षण, जल सुरक्षा का अभियान चलाया जाएगा।
संबंधित समाचार

चाइनीज मांझे का लगातार कहर जारी:तीन लोग आए चपेट में; एक की हुई मौत, दो लड़ रहे ICU में जिंदगी की जंग

हिंदू जगे तो विश्व जगेगा:हिंदू समाज को आज संघ का सिगड़ी न्योता

स्वच्छता का तमगा फर्जी बताना हमारे आत्मसम्मान पर प्रहार:सफाई मित्रों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का पुतला जलाया

लाखों का आरओ प्लांट लगाकर नि:जो प्रशासन नहीं कर पाया; वह भागीरथपुरावासी ने कर दिखाया
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!