फिर भड़की हिंसा: हादी की मौत के बाद शहर में मचा कोहराम, अखबारों के दफ्तर फूंके; हिंदू युवक को जलाया
खुलासा फर्स्ट, ढाका। पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर सुलग उठा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के घोर विरोधी और छात्र आंदोलन के कद्दावर नेता उस्मान हादी के निधन के बाद पूरे देश में अराजकता का माहौल ह...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, ढाका।
पड़ोसी देश बांग्लादेश एक बार फिर सुलग उठा है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के घोर विरोधी और छात्र आंदोलन के कद्दावर नेता उस्मान हादी के निधन के बाद पूरे देश में अराजकता का माहौल है। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा इस कदर फूटा कि उन्होंने मीडिया संस्थानों से लेकर ऐतिहासिक इमारतों तक को अपना निशाना बनाया है।
मीडिया और राजनीतिक ठिकानों पर हमला
उस्मान हादी की मौत की खबर फैलते ही उग्र भीड़ ने ढाका की सड़कों पर तांडव शुरू कर दिया। प्रतिष्ठित समाचार पत्र 'डेली स्टार' और 'प्रोथोम अलो' के कार्यालयों में उपद्रवियों ने जबरन घुसकर तोड़फोड़ की और आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास को क्षति पहुँचाई और अवामी लीग के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया।
कौन था उस्मान हादी?
उस्मान हादी जुलाई 2024 के तख्तापलट वाले छात्र आंदोलन के मुख्य रणनीतिकार था। 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान उनके सिर में गोली मारी गई थी। सिंगापुर में इलाज के दौरान 6 दिन बाद हादी ने दम तोड़ दिया, जिसके बाद समर्थकों का गुस्सा बेकाबू हो गया।
धर्म के नाम पर दरिंदगी
हिंसा के इस दौर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना 'भालुका' से सामने आई। ईशनिंदा के कथित आरोप में एक हिंदू युवक, दीपू चंद्र दास, की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। बर्बरता की हद तब पार हो गई जब शव को पेड़ से लटकाकर आग लगा दी गई।
फिर जुटनी शुरू हुई लोगों की भीड़
हादी की मौत के विरोध में शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न हिस्सों से छात्र और आम लोग शाहबाग चौराहे पर इकट्ठा होते नजर आए। प्रदर्शनकारी छात्र झंडे लिए हुए हैं। वे 'हम हादी भाई के खून को बर्बाद नहीं जाने देंगे।' जैसे नारे लगा रहे हैं।
छात्र अशफकुर रहमान शनि बोले, 'हमने एक सच्चे देशभक्त को खो दिया है। मुझे रात को नींद नहीं आई। मैं सुबह विरोध प्रदर्शन करने यहां आया हूं। शहीद उस्मान हादी जैसे देशभक्त और बहादुर शख्स के चले जाने से हम बेहद दुखी हैं।'
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!