बेकाबू कार का तांडव: 5 से ज्यादा कारों को मारी टक्कर; CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर के पॉश इलाके में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। एक बेकाबू कार ने खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक के बाद एक 5 से ज्यादा कारें बुरी तरह क्षतिग्रस...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के पॉश इलाके में रफ़्तार का कहर देखने को मिला। एक बेकाबू कार ने खड़ी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक के बाद एक 5 से ज्यादा कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
अचानक हुआ जोरदार धमाका
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना राजेंद्र नगर में शनिवार देर रात करीब 2:30 बजे की है। 61 वर्षीय अजय गोविंद ने बताया कि वे गहरी नींद में थे, तभी अचानक बाहर जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी।
जब वे और अन्य रहवासी बाहर निकले, तो नजारा देखकर दंग रह गए। घर के बाहर लाइन से खड़ी कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं थीं।
ड्राइवर फरार
हादसे को अंजाम देने के बाद आरोपी ड्राइवर अपनी कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। रविवार सुबह गुस्से में आए रहवासियों ने राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
CCTV फुटेज से होगा खुलासा
स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां यह हादसा हुआ, वहां कुछ घरों के कैमरे बंद थे। हालांकि, पुलिस अब मेन रोड और आसपास के इलाकों में लगे हाई-डेफिनिशन कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि भागने वाले आरोपी की पहचान की जा सके।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही कार नंबर के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!