खबर
टॉप न्यूज

दो ट्रकों में लगी आग लाखों का माल जला

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जिले के मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह दो खड़े ट्रकों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से भी सा

Khulasa First

संवाददाता

15 दिसंबर 2025, 11:49 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
दो ट्रकों में लगी आग लाखों का माल जला

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जिले के मानपुर क्षेत्र में मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह दो खड़े ट्रकों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि धुएं का गुबार एक किलोमीटर दूर से भी साफ दिखाई दे रहा था, जिसके चलते फोरलेन पर दोनों दिशाओं में लंबा जाम लग गया।

पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मानपुर थाना प्रभारी लोकेंद्र हीहोर ने बताया कि जुलवानिया से इंदौर की ओर जा रहा एक ट्रक ऑइल पेंट से लदा था।

ड्राइवर चाय पीने के लिए एक ढाबे पर रुका, तभी उसके पीछे आकर दूसरा ट्रक आकर खड़ा हुआ, इसी दौरान दोनों ट्रकों में आग लग गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने शुरुआती दौर में आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन हालात बेकाबू हो गए। मानपुर और महू की फायर ब्रिगेड की टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखी है तथा आग बुझाने के बाद यातायात बहाल करने की कवायद शुरू कर दी गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!