खबर
Top News

दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी: मेडिकल दवाइयों का होता था काम; मचा हड़कंप

खुलासा फर्स्ट, खंडवा। शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक दो मंजिला होलसेल मेडिकल बिल्डिंग अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। यह हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे के ढेर में...

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 12:18 अपराह्न
52,964 views
शेयर करें:
दो मंजिला बिल्डिंग भरभराकर गिरी

खुलासा फर्स्ट, खंडवा।
शहर के व्यस्ततम इलाके में स्थित एक दो मंजिला होलसेल मेडिकल बिल्डिंग अचानक ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गई। यह हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरी इमारत मलबे के ढेर में तब्दील हो गई।

छुट्टी ने टाला मौत का तांडव
इस घटना में सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि हादसा गुरुवार को हुआ। बिल्डिंग में दवाओं का थोक व्यापार होता था और साप्ताहिक अवकाश होने के कारण परिसर पूरी तरह खाली था।

यदि यह घटना किसी कार्यदिवस पर होती, तो यहाँ दर्जनों कर्मचारियों और ग्राहकों की मौजूदगी के कारण बड़ा जनहानि का तांडव मच सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिल्डिंग गिरने से पहले कुछ आवाजें आईं और देखते ही देखते धूल का गुबार छा गया।

प्रशासनिक मुस्तैदी
हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। भारी भीड़ को देखते हुए पदम नगर और मोघट थाना पुलिस के साथ ही होमगार्ड के जवान तुरंत मौके पर पहुँचे। फिलहाल मलबे को हटाने और आसपास की इमारतों की सुरक्षा जाँच का काम जारी है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!