खबर
टॉप न्यूज

छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े: जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट; दोनों पक्षों पर FIR दर्ज

खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर के एजुकेशन हब कहे जाने वाले भंवरकुआं क्षेत्र में एक बार फिर छात्रों के बीच विवाद हो गया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पार्किंग में उस वक्त हड़कंप मच ग

Khulasa First

संवाददाता

19 दिसंबर 2025, 10:41 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
छात्रों के दो गुट आपस में भिड़े

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के एजुकेशन हब कहे जाने वाले भंवरकुआं क्षेत्र में एक बार फिर छात्रों के बीच विवाद हो गया। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की पार्किंग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए।

एक-दूसरे पर किया हमला
गुरुवार दोपहर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि छात्रों ने एक-दूसरे पर बेल्ट और लात-घूंसों से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत BBA और BPES के छात्रों के बीच हुई।

कार के कांच भी फोड़ दिए
ग्राम अजनोद के निवासी छात्र आर्यन बिलावलिया ने पुलिस को बताया कि वह अपनी कार के पास खड़ा था, तभी उसके दोस्त हर्ष के साथ अंशुल और तनिष का विवाद हो गया। देखते ही देखते आरोपियों ने बेल्ट से हमला कर दिया और बीच-बचाव करने आए आर्यन की कार (MP09 CF 6059) के कांच भी फोड़ दिए।

दोनों पक्षों पर FIR दर्ज
भंवरकुआं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की शिकायतों पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। आर्यन की शिकायत पर पुलिस ने अंशुल और तनिष के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं तनिष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के छात्र तनिष खिची ने हर्ष, निपुण और देवराज पर बदतमीजी और मारपीट का आरोप लगाया है।

छात्रों में बढ़ती गुंडागर्दी
पुलिस के अनुसार, इस विवाद में शामिल छात्र कॉलेज के फर्स्ट ईयर के हैं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!