खबर
टॉप न्यूज

दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार: क्राइम ब्रांच का मादक कारोबार पर प्रहार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कल एक तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा तो पूर्व में गिरफ्तार तस्कर के फरार साथी को भी दबोच लिया। एडीसीपी राजेश दं

Khulasa First

संवाददाता

08 दिसंबर 2025, 10:38 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
दो ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
क्राइम ब्रांच की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। कल एक तस्कर को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा तो पूर्व में गिरफ्तार तस्कर के फरार साथी को भी दबोच लिया।

एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन की तरफ से आते हुए मनीष उर्फ मोंटू जायसवाल निवासी बाणगंगा को पत्थर गोदाम रोड स्थित लाभश्री कॉम्प्लेक्स के सामने पकड़ा।

तलाशी में उसके कब्जे से करीब दो लाख रुपए मूल्य की लगभग 19.85 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त हुई। मनीष पर शहर में लगभग डेढ़ दर्जन केस दर्ज है। आरोपी सस्ती ब्राउन शुगर खरीदकर शहर में नशे के आदी लोगों को महंगी बेचता था।

क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों बबलू उर्फ विनोद बैरागी निवासी लाबरिया भेरू को सवा लाख रुपए मूल्य की 12.27 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। एक दर्जन अपराधों से लदा बबलू एक्टिवा पर शहरभर में घूमकर ब्राउन शुगर बेचता था।

उसने राकेश बैरागी निवासी माली मोहल्ला का नाम भी बताया था। बबलू की गिरफ्तारी की खबर लगते ही राकेश बैरागी फरार हो गया था। कल राकेश को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!