खबर
टॉप न्यूज

कैंची धाम मार्ग पर भीषण सड़क हादसा: बैरियर तोड़कर खाई में गिरी स्कॉर्पियो; 3 की मौत

खुलासा फर्स्ट, भवाली। विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब भवाली-कैंची धाम मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो कार क्रैश बैरियर तोड़कर गहरी ख

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 7:40 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
कैंची धाम मार्ग पर भीषण सड़क हादसा

खुलासा फर्स्ट, भवाली।
विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब भवाली-कैंची धाम मार्ग पर एक अनियंत्रित स्कार्पियो कार क्रैश बैरियर तोड़कर गहरी खाई में जा गिरी।

दर्दनाक हादसे में 3 की मौत
इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं और एक किशोरी की जान चली गई है। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली से पर्यटकों का एक दल बाबा नीब करौली के दर्शन के लिए कैंची धाम जा रहा था।

स्कार्पियो में 7 से 8 लोग थे सवार
स्कार्पियो में कुल 7 से 8 लोग सवार थे। भवाली के पास अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे लगे लोहे के क्रैश बैरियर को चीरते हुए सीधे खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन खाई की गहराई अधिक होने के कारण तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

कैंची धाम की महिमा
कैंची धाम केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। 20वीं सदी के महान संत बाबा नीब करौली के इस आश्रम में दर्शन के लिए देश-दुनिया से लोग आते हैं।

चमत्कारी दरबार
मान्यता है कि बाबा के दर से कोई खाली हाथ नहीं लौटता। मार्क जुकरबर्ग और स्टीव जॉब्स जैसी हस्तियां भी यहाँ शांति की तलाश में आ चुकी हैं।

ट्रैफिक का दबाव
बाबा के प्रति अटूट श्रद्धा के कारण इस मार्ग पर साल भर भक्तों की भारी भीड़ रहती है, जिससे अक्सर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!