जाम से राहत पाने के लिए रोटरी को कर रहे छोटा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रमुख चौराहों और रोटरी के स्वरूप में बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है। पटेल प्रतिमा स्थित रोटरी को छोटा किया जा रहा है। नगर...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में बढ़ते यातायात के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने प्रमुख चौराहों और रोटरी के स्वरूप में बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है। पटेल प्रतिमा स्थित रोटरी को छोटा किया जा रहा है।
नगर निगम और यातायात विभाग के अनुसार इस क्षेत्र से प्रतिदिन भारी संख्या में वाहन गुजरते हैं। रोटरी का आकार बड़ा होने के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाती थी, जिससे जाम की स्थिति बनती थी।
रोटरी को छोटा करने से सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी और वाहनों का आवागमन सुगम होगा। विशेष रूप से ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
अधिकारियों ने बताया कि पटेल प्रतिमा रोटरी के बाद आने वाले समय में रीगल चौराहे की रोटरी को भी छोटा किया जाएगा। रीगल क्षेत्र शहर का प्रमुख व्यावसायिक और यातायात केंद्र है, जहां दिनभर ट्रैफिक का दबाव बना रहता है।
इन बदलावों का उद्देश्य जाम की समस्या को कम करना, दुर्घटनाओं की संभावना घटाना और शहरवासियों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराना है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!