खबर
टॉप न्यूज

पुराने विवादों में नाबालिग सहित तीन हुए घायल: दो थाना क्षेत्रों में खूनी संघर्ष

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । दो थाना क्षेत्रों में पुराने विवादों को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में मल्हारगंज थाने को अजय पथरोड़ इंदिरा नग

Khulasa First

संवाददाता

10 दिसंबर 2025, 8:02 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
पुराने विवादों में नाबालिग सहित तीन हुए घायल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
दो थाना क्षेत्रों में पुराने विवादों को लेकर हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में मल्हारगंज थाने को अजय पथरोड़ इंदिरा नगर ने बताया घर के बाहर खड़ा था। पड़ोसी संदीप भैरवा व उसकी पत्नी पूजा पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगे व संदीप ने सब्जी चाकू से हमला कर दिया।

दूसरी ओर संदीप ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराई पड़ोसी निहाल पथरोड और उसके साथी गौतम ने गाली-गलौज कर रॉड से हमला किया।

इधर, सदर बाजार थाने को माजिद खोकर चंदन नगर ने बताया फरहाज उर्फ प्रिंस कादरी आया और पुराने विवाद को लेकर गालियां देने लगा और नुकीली चीज से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

डीजे बंद करने को लेकर मारपीट- गांधी नगर क्षेत्र में डीजे बंद करने की बात पर पड़ोसियों में खूनी संघर्ष हो गया। राहुल कदम नैनोद मल्टी ने बताया विजय जगताप के घर डीजे बज रहा था। बंद करने को कहा तो विजय, अजय, शुभम व अमन ने हमला कर दिया।

सिर पर सीमेंट का ब्लॉक मारा उधर, विजय के भाई अजय ने भी शिकायत की है कि राहुल, कदम, किशोर, प्रेम व रवि ने नाबालिग शुभम को सिर पर सीमेंट का ब्लॉक मार दिया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!