कारोबारी परिवार की बहू पर दर्ज हुई तीसरी FIR: ससुर ने की शिकायत; आरोप- सास को सीढ़ियों से धक्का दिया
खुलासा फर्स्ट, इंदौर। शहर के शांति निकेतन इलाके में रहने वाले सिंघानिया परिवार के पारिवारिक विवाद से जुडी एक और अपडेट सामने आई है। इस मामले में, 70 वर्षीय बुजुर्ग ससुर विनोद सिंघानिया ने अपनी बहू रुचि...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के शांति निकेतन इलाके में रहने वाले सिंघानिया परिवार के पारिवारिक विवाद से जुडी एक और अपडेट सामने आई है। इस मामले में, 70 वर्षीय बुजुर्ग ससुर विनोद सिंघानिया ने अपनी बहू रुचि शर्मा के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना की गंभीर धाराओं में FIR दर्ज कराई है।
तीसरी बार दर्ज हुई FIR
बता दें कि, बहू रुचि शर्मा के खिलाफ यह तीसरी शिकायत है। इससे पहले सास कनकलता दो बार रिपोर्ट दर्ज करा चुकी हैं।
सास को सीढ़ियों से फेंका
आरोप है कि विवाद के दौरान रुचि ने अपनी सास को धक्का दिया, जिससे उन्हें सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। वे वर्तमान में बॉम्बे अस्पताल में भर्ती हैं।
पति को दांतों से काटा
इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए पति नितेश पर भी हमला किया गया और रुचि ने उनके हाथ पर दांतों से काट लिया।
सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
इस हाई-प्रोफाइल ड्रामे में एक नया मोड़ तब आया जब रविवार को बहू रुचि शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ससुराल वाले बाउंसरों की मदद से उन्हें घर से बेदखल करना चाहते हैं।
एक कमरे में जबरन रह रही हैं
वहीं, ससुर विनोद सिंघानिया का कहना है कि रुचि बंगले के एक कमरे में जबरन रह रही हैं और घर का सामान टिफिन में भरकर बाहर भेजती हैं। जब सास ने इस पर आपत्ति जताई, तो मामला हिंसक हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, रुचि की बहन मिया शर्मा पर भी परिवार को धमकाने के आरोप लगे हैं। लसुड़िया थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी है। जहाँ एक तरफ ससुर की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है, वहीं दूसरी तरफ रुचि शर्मा ने कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पुलिस को आवेदन दिया है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!