खबर
टॉप न्यूज

‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालो’ अभियान में होंगे शामिल: जनहित पार्टी कार्यकर्ता असम रवाना

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जनहित पार्टी के बांग्लादेशी घुसपैठिए भगाओ-देश बचाओ अभियान की शुरुआत 11 नवंबर को असम की राजधानी गुवाहाटी से हुई है। इंदौर के कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए रविवार को असम रवान

Khulasa First

संवाददाता

15 दिसंबर 2025, 12:48 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
‘बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालो’ अभियान में होंगे शामिल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जनहित पार्टी के बांग्लादेशी घुसपैठिए भगाओ-देश बचाओ अभियान की शुरुआत 11 नवंबर को असम की राजधानी गुवाहाटी से हुई है। इंदौर के कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए रविवार को असम रवाना हुए।

पार्टी मप्र के सभी जिलों, उप्र के कानपुर व बुंदेलखंड, झारखंड के संथाल परगना और राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में घुसपैठिए भगाओ-देश बचाओ यात्रा निकाल चुकी है। करीब 5 लाख पंपलेट का वितरण हुआ, 500 छोटी नुक्कड़ सभा हुई।

दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दिया गया। कई शहरों में बैनर-पोस्टर लगाए गए। असर यह आज यह गंभीर विषय राजनीति के केंद्र में आ गया है। 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री ने भी मुद्दा उठाया।

गृह मंत्री भी चुनावों में घुसपैठियों का मुद्दा उठा रहे है। चुनाव आयोग ने एसआईआर की प्रक्रिया चालू की है ताकि उनकी पहचान हो सके परंतु दुर्भाग्य से प्रक्रिया असम में नहीं हो रही है।

असम में तो 260 करोड रुपए का घुसपैठिया पहचान घोटाला हुआ है, जिसकी रिपोर्ट सीएजी ने दी है। इस घोटाले के कारण 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिए नागरिकता सिद्ध करने में सफल हुए है। अब वे कभी भी भारतीय नागरिक बन सकते हैं।

16 दिसंबर को विजय दिवस मनेगा
जनहित पार्टी 16 दिसंबर विजय दिवस मनाएगी। इस अवसर पर कई राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचेंगे। इंदौर से 60 कार्यकर्ता स्वयं के खर्चे से इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य के लिए रवाना हुए। उसके लिए घुसपैठ एक बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा है और दुर्भाग्य से इस देश में उनकी सरकार है, जिनका संकल्प ही था घुसपैठियों को भगाना परन्तु इस गंभीर राष्ट्रीय समस्या पर अभी तक केवल भाषणबाजी और वोटों का ध्रुवीकरण ही हो रहा है।

सरकार पर दबाव बनाने वाले संगठन भी उदासीन एवं मौन हैं परंतु देश की तासीर ऐसी है कि कहीं न कहीं से लोग तैयार होते हैं और कार्य आगे बढ़ता है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!