बैंक खाते किराए पर लेकर ठगी का पैसा भेजते थे चीन: कमीशन के लालच में देशद्रोही खेल... 6 गिरफ्तार
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । घर बैठे कमाई का सपना दिखाकर भोले-भाले लोगों को मोहरा बनाकर उनके बैंक खाते किराए पर लेकर साइबर ठगी का पैसा खपाने वाले 6 शातिर बदमाशों को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरोह का खुल
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
घर बैठे कमाई का सपना दिखाकर भोले-भाले लोगों को मोहरा बनाकर उनके बैंक खाते किराए पर लेकर साइबर ठगी का पैसा खपाने वाले 6 शातिर बदमाशों को एरोड्रम पुलिस ने गिरफ्तार कर गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ठगी की रकम क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर चीनी कंपनियों तक पहुंचाने वाले संगठित नेटवर्क से जुड़े हैं।
डीसीपी जोन-1 कृष्णलाल चंदानी के अनुसार कृष्णबाग कॉलोनी निवासी एक महिला की शिकायत पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। महिला से 1 लाख 63 हजार 600 रुपए की ठगी की गई थी। जांच के दौरान बैंक ट्रांजैक्शन की तकनीकी पड़ताल में पुलिस को एक संगठित और गहरे नेटवर्क के संकेत मिले थे।
जांच में सामने आया कि नूरानी नगर निवासी तौफिक रहमानी कमीशन के लालच में खुद के और अपने भाई के बैंक खाते साइबर ठगों को किराए पर देता था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा खेल सामने आ गया। तौफिक की निशानदेही पर शातिर ठग हिमांशु वर्मा को गिरफ्तार किया गया, जिसने पूरे नेटवर्क का संचालन करने की बात कबूल की।
इसके बाद पुलिस ने गिरोह के अन्य दलालों तौफिक का भाई फरहान, जितेंद्र रावल और प्रवीण चौहान को भी दबोच लिया। ये सभी आरोपी कमीशन के लालच में बैंक खातों में ठगी का पैसा डलवा रहे थे। एरोड्रम थाना प्रभारी तरुणसिंह भाटी के अनुसार आरोपी युवाओं को घर बैठे कमाई का लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे।
इन खातों में साइबर ठगी, अवैध ऑनलाइन गेम और फर्जी निवेश से आया पैसा डलवाया जाता था। पैसे को यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में बदलकर चीनी कंपनियों को ट्रांसफर कर दिया जाता था, ताकि रकम की ट्रेसिंग न हो। पुलिस ने ठग गैंग के आरोपियों के कब्जे से विभिन्न बैंकों के 15 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!