तेजाजी नगर बायपास पर चमेलीदेवी कॉलेज की बस में हंगामा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । चमेली देवी कॉलेज की बस के ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में बस चलाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का पता उस समय चला जब तेजाजी नगर बायपास पर बस में सवार छात्र-छात्राओं ने ड्राइ
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
चमेली देवी कॉलेज की बस के ड्राइवर द्वारा नशे की हालत में बस चलाने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना का पता उस समय चला जब तेजाजी नगर बायपास पर बस में सवार छात्र-छात्राओं ने ड्राइवर की हरकतों और संदिग्ध स्थिति को देखकर बस रुकवाई । उन्होंने तत्काल कॉलेज अध्यक्ष आदित्य कुमावत को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। सूचना मिलते ही कुमावत मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को अवगत कराया।
इसके बाद छात्र-छात्राएं कुमावत के साथ कॉलेज पहुंचे और पूरे प्रकरण पर लिखित शिकायत दर्ज कराने लगे, लेकिन यहीं से मामला और गंभीर हो गया। विद्यार्थियों के अनुसार कॉलेज प्रबंधन ने उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि यह खबर बाहर नहीं जानी चाहिए।
घटना के दौरान मौके पर मौजूद फैकल्टी जमील खान का कथित बयान भी विद्यार्थियों में नाराजगी का कारण बना। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा चाहे कुछ भी कर लो, सबकुछ हमारे पक्ष में ही आएगा। विद्यार्थियों ने इसे स्पष्ट रूप से कॉलेज द्वारा मामले को दबाने की कोशिश बताया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!