खबर
टॉप न्यूज

खाद के लिए लाइन न लगाना पड़े: सीएम डॉ. मोहन यादव, वीसी में कसा कलेक्टर-एसपी को

खुलासा फर्स्ट, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी से कहा है खाद संकट न हो न खाद के लिए लाइन लगने की शिकायत मिले। गुरुवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा नागरिकों का स

Khulasa First

संवाददाता

28 नवंबर 2025, 9:49 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
खाद के लिए लाइन न लगाना पड़े

खुलासा फर्स्ट, भोपाल।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टर-एसपी से कहा है खाद संकट न हो न खाद के लिए लाइन लगने की शिकायत मिले। गुरुवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कहा नागरिकों का सामान्य जन-जीवन सुनिश्चित करने के लिए सभी तरह के अपराधों पर पूर्ण नियंत्रण किया जाए।

कानून-व्यवस्था अच्छी एवं आदर्श रहे, यह सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने इस पर नाराजगी जाहिर की कि कुछ जिलों में खाद की लंबी लाइन लगने की शिकायतें आ रही हैं। ऐसा न हो, कहीं लाइन लगती भी है तो किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया खाद के लिए अधिक देर लाइन में लगने की नौबत न आए। अधिकांश जिलों में ठंड की अधिकता को देखते हुए जनता के लिए व्यवस्थाएं बनाएं। गांवों से शहरों में या केंद्रों में खाद क्रय करने आए किसान बंधुओं के लिए भी शीतकाल से बचाव के आवश्यक उपाय करें।

प्रतियोगियों को मिलेंगे पुरस्कार
श्रीमद्भगवतगीता ऑनलाइन ज्ञान प्रतियोगिता में प्रवृष्ठि 28 नवंबर तक www.geetamahotsav.com पर होगी जिसमें तीन श्रेणियों में भागीदारी की जा सकती है। सभी श्रेणियों के लिए अलग-अलग पुरस्कारों का प्रावधान भी किया गया है।

यह पुरस्कार 26 जनवरी 2026 को दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर्स, को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर अधिक से अधिक नागरिकों को विभिन्न प्रतियोगिताओं और गीता पाठ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।

ऑनलाइन गीता प्रतियोगिता और गीता पाठ में हो जनभागीदारी
मुख्यमंत्री ने गीता महोत्सव पर भी बात की। 1 दिसंबर गीता जयंती पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की तैयारी की जानकारी ली। डॉ. यादव ने कहा इन गतिविधियों में जन सामान्य की अधिक से अधिक सहभागिता हो। श्रीमद्भागवत गीता के विभिन्न अध्यायों की संस्कृत और हिंदी में, स्कूल कॉलेज के साथ-साथ जन सामान्य को प्रतियां उपलब्ध कराकर, गीता पर केंद्रित क्विज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। गीता ज्ञान के प्रसार से जन सामान्य की विचार प्रक्रिया और मानसिकता पर सकारात्मक प्रभाव होगा।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!