किसानों की समस्या का समाधान नहीं, बहुत परेशानी: शेखावत
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत ने विधानसभा में किसानों की समस्या उठाकर सत्ता पक्ष का निरुत्तर कर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री दावा करते हैं कि किसानों की समस्या का समाधान
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
कांग्रेस विधायक भंवरसिंह शेखावत ने विधानसभा में किसानों की समस्या उठाकर सत्ता पक्ष का निरुत्तर कर दिया। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री दावा करते हैं कि किसानों की समस्या का समाधान किया जा रहा है लेकिन उनकी एक भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आज प्रदेश में सबसे ज्यादा परेशान किसान ही हैं। उन्हें भावांतर की राशि नहीं चाहिए, अपनी फसलों का उचित दाम चाहिए। सरकार को एमएसपी पर फसल खरीदना चाहिए।
शेखावत धार जिले की बदनावर से कांग्रेस विधायक हैं। वे भाजपा के कद्दावर नेता रहे हैं और विधायक भी। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव के ऐन पूर्व वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कल विधानसभा में उन्होंने किसानों से जुड़े मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार भावांतर योजना के नाम पर किसानों को भ्रमित कर रही है। उन्हें अपनी फसल का पूरा मूल्य चाहिए, सरकार को एमएसपी पर फसल खरीदना चाहिए। सरकार ने मॉडल रेट तय किया है वो किसानों की समझ से बाहर है। आपका सिस्टम ही काम नहीं कर रहा है।
भावांतर की दुकान लाकर आपने किसान से धोखा किया है। आप रैलियां निकाल रहे हैं लेकिन यहां बैठे सारे विधायकों के पास आकर किसान अपना दुखड़ा रो रहे हैं, कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है। मक्का और कपास को एमएसपी पर खरीदने की मांग को लेकर खलघाट में किसान धरने पर बैठे हैं। उनकी मांगें पूरी तरह जायज हैं और सरकार को इन्हें तुरंत पूरा करना चाहिए। एक तरफ बीमा कंपनियां किसानों से 7000 करोड़ रुपये वसूल लेती हैं और दूसरी ओर नुकसान की भरपाई के नाम पर किसानों को ठगा जा रहा है। यह व्यवस्था किसान विरोधी है। शेखावत ने कहा कि कृषि मंत्री कह रहे हैं कि खलघाट में धरने पर बैठे किसान किसी पार्टी के हैं, ये उनका अपमान हैं। इसके लिए कृषि मंत्री को किसानों से माफी मांगना चाहिए।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!