हॉकी में छिपाकर रखी थी तलवार: कॉम्बिंग गश्त में पलासिया पुलिस ने कार चालक को पकड़ा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शराब पीकर वाहन चलाने वालों, गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु कॉम्बिंग गश्त में पलासिया पुलिस ने कार सवार को हॉकी में छिपाकर रखी तलवार सहित पकड़ा। शनिवार रात पलास
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों, गुंडे-बदमाशों व असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु कॉम्बिंग गश्त में पलासिया पुलिस ने कार सवार को हॉकी में छिपाकर रखी तलवार सहित पकड़ा।
शनिवार रात पलासिया थाना पुलिस पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मारुति स्विफ्ट कार (MP 13 ZV 6812) को रोककर चालक का नशा चेक किया गया, जो नकारात्मक पाया गया।
लेकिन उसकी हरकतों पर शंका गहराई तो पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें कार से एक हॉकी मिली। पुलिस ने जैसे ही हॉकी उठाकर जांच करना चाही, कार चालक अमन पिता जितेंद्र रावत (27) निवासी किबे कंपाउंड, CRC लाइन बताते हुए हॉकी लेने का प्रयास किया, ताकि तलवार छिपी रह सके। पुलिस ने जब हॉकी खोलकर देखी तो अंदर से नुकीली तलवार बरामद हुई।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!