बायपास की कॉलोनियों की सुरक्षा भगवान भरोसे: सुरक्षा गार्ड व सिक्योरिटी सिस्टम ही नदारद; कोई भी किसी भी कॉलोनी में बेरोकटोक घुस जाता है
तेंदुए-शावकों की मौजूदगी के चलते हुआ खुलासा खुलासा फर्स्ट, इंदौर । बायपास पर तेंदुए व शावकों की आमद ने यहां की कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। तमाम कॉलोनियों में न सुरक्षा गार्ड
Khulasa First
संवाददाता

तेंदुए-शावकों की मौजूदगी के चलते हुआ खुलासा
खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
बायपास पर तेंदुए व शावकों की आमद ने यहां की कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। तमाम कॉलोनियों में न सुरक्षा गार्ड है और न सिक्योरिटी सिस्टम काम कर रहा। स्थिति ये है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी कॉलोनी में कभी भी आ-जा सकता है। इस लिहाज से ये कॉलोनियां पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं।
रहवासियों का कहना है कि बिल्डरों ने वादे तो तमाम किए, लेकिन पूरे नहीं किए। खासकर सिक्योरिटी सिस्टम की स्थिति बहुत खराब है। कई कॉलोनियों में सुरक्षा गार्ड ही नहीं है तो कई कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां सिक्योरिटी सिस्टम तो लगे हैं, लेकिन काम नहीं कर रहे।
इसकी शिकायत कई बार की जा चुकी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। नतीजा ये कि क्षेत्र की कॉलोनियों में चोरी-डकैती के मामले कई बार हो चुके हैं। हर बार सुरक्षा पर सिर्फ बात ही होकर रह जाती है। कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
पिंजरा लगाया, लेकिन तेंदुआ कॉलोनी में है या नहीं, संशय बरकरार
तीन दिन पूर्व सहारा सिटी होम्स में तेंदुए और उसके शावकों के पगमार्क मिलने के बाद उसकी स्थिति को लेकर संशय की स्थिति बरकरार है। वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ पकड़ने के लिए कल पिंजरा लगा दिया गया, लेकिन उसका कोई मूवमेंट कॉलोनी में नजर नहीं आ रहा। आमतौर पर तेंदुआ एक जगह स्थिर होकर नहीं बैठता।
इसलिए ये कह पाना मुश्किल होगा कि वह कॉलोनी में है भी या नहीं। हालांकि उसके निकल जाने के भी कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। रेस्क्यू टीम प्रभारी योहन कटारा का कहना है कि तेंदुए और उसके शावकों को पकड़ने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। जैसे ही वह कहीं नजर आएगा, पकड़ने की पूरी कोशिश की जाएगी।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!