तीन दिनों में बीआरटीएस की एक ओर की रैलिंग टूट जाएगी: हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद काम में तेजी
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । नगर निगम 11.5 किमी लंबे बीआरटीएस की एक ओर की रैलिंग तोड़ने का काम तीन दिनों में पूरा कर लेगा। इसके बाद सेंट्रल डिवाइडर का काम शुरू होगा। हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद इस काम म
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
नगर निगम 11.5 किमी लंबे बीआरटीएस की एक ओर की रैलिंग तोड़ने का काम तीन दिनों में पूरा कर लेगा। इसके बाद सेंट्रल डिवाइडर का काम शुरू होगा। हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद इस काम में तेजी आ गई है। डिवाइडर निरंजनपुर और जीपीओ से एकसाथ बनाना शुरू किए जाएंगे, ताकि जल्दी से जल्दी वो काम भी हो सके।
बीआरटीएस की एक ओर की रैलिंग तोड़ने का काम हाई कोर्ट के कड़े निर्देश के बाद तेज हो गया है और अब तीन दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद सेंट्रल डिवाइडर निर्माण की शुरुआत की जाएगी। निरंजनपुर और जीपीओ चौराहे के दोनों ओर से एक साथ काम शुरू करने की योजना है ताकि डिवाइडर का काम भी जल्दी पूरा किया जा सके। पहले ये काम धीमी गति से चल रहा था।
हाल ही में हाई कोर्ट ने नगर निगम को कड़ी फटकार लगाते हुए बीआरटीएस की एक ओर की रैलिंग तोड़ने का काम जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए जिसके बाद तेजी आई। जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर ने बताया कि बीआरटीएस की एक तरफ की रैलिंग तोड़ने का काम लगभग दो से तीन दिनों में पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद सेंट्रल डिवाइडर लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
डिवाइडर की डिजाइन लगभग अंतिम रूप में है। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि रैलिंग हटने के बाद भी डिवाइडर संरचना और बस स्टॉप को हटाना बड़ी चुनौती होगी और इसमें समय लग सकता है। इसके बाद ही डिवाइडर का स्थायी निर्माण शुरू किया जा सकेगा।
राठौर ने बताया कि दो ठेकेदार फर्मों को तय किया गया है जो एक साथ काम दोनों ओर से सेंट्रल डिवाइडर का काम शुरू करेंगी। एक निरंजनपुर चौराहे की तरफ से तो दूसरी जीपीओ चौराहे की तरफ से।
डिवाइडर में आकर्षक लाइट के साथ ही पौधे भी लगाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि डिवाइडर को लेकर जल्द ही वर्कऑर्डर भी जारी कर दिया जाएगा।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!