टीआई पर भड़के अफसर, वीडियो थाने आ गया, हमें पता ही नहीं चला: शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या का मामला
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । 8 नवंबर 2025 को आत्महत्या करने वाले शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना को लेकर खुलासा फर्स्ट लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित कर रहा है। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी खुदकुशी का जिम्मेद
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
8 नवंबर 2025 को आत्महत्या करने वाले शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना को लेकर खुलासा फर्स्ट लगातार प्रमुखता से खबरें प्रकाशित कर रहा है। उन्होंने एक वीडियो बनाकर अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार सहायक आबकारी आयुक्त देवास मंदाकिनी दीक्षित को ठहराया था।
इसका खुलासा भी 5 दिसंबर को खुलासा फर्स्ट ने सबसे पहले किया था। वीडियो वायरल होने के बाद मामला अफसरों के संज्ञान में आया था। इसके चलते कल कनाड़िया टीआई सहर्ष यादव को अफसरों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफसर शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना की आत्महत्या की जांच को लेकर खासे नाराज थे। अफसर ने कहा कि थाने पर वीडियो आने के बाद भी हमें इसका पता नहीं चला। जब वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर इसकी जानकारी मिली।
28 नवंबर को कनाड़िया पुलिस को वीडियो सौंपते हुए दिनेश मकवाना की पत्नी और मां ने अपने कथन दर्ज कराए थे और आरोप लगाया था कि देवास की सहायक आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित दिनेश मकवाना की 5 दुकानों से हर महीने 7.50 लाख रुपए मांगती थी। सहायक आबकारी अधिकारी इसके लिए उन्हें प्रताड़ि़त करती थी।
उन्होंने पुलिस को दिनेश के बनाए वीडियो के बारे में भी बताया था। चूंकि दिनेश मकवाना का वायरल वीडियो दशहरे के पहले का बताया जा रहा है। इसके चलते पुलिस उधर, ठेकेदार का मोबाइल अब लैब भेजकर डेटा, वीडियो, ऑडियो रिकवर कराएगी। दिनेश मकवाना की शराब दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!