खबर
Top News

एनआरआई फोरम एक सोच से बना वैश्विक परिवार है: महापौर

एनआरआई महापर्व-4 में 27 देशों के 250 से अधिक इंदौरी शामिल खुलासा फर्स्ट, इंदौर । एनआरआई फोरम द्वारा चौथे वर्ष एनआरआई सम्मेलन का एक दिवसीय आयोजन किया गया। इस मौके पर महापौर ने एनआरआई के साथ उत्साह और उ...

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 9:17 पूर्वाह्न
9,927 views
शेयर करें:
एनआरआई फोरम एक सोच से बना वैश्विक परिवार है

एनआरआई महापर्व-4 में 27 देशों के 250 से अधिक इंदौरी शामिल

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
एनआरआई फोरम द्वारा चौथे वर्ष एनआरआई सम्मेलन का एक दिवसीय आयोजन किया गया। इस मौके पर महापौर ने एनआरआई के साथ उत्साह और उल्लास के साथ गिल्ली-डंडा सहित विविध खेल खेलकर आयोजन को रोमांचक बनाया। डेली कॉलेज में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दुनिया के 27 देशों से आए 250 से अधिक नॉन रेसिडेंशियल इंदौरी (एनआरआई) शामिल हुए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में आयोजित एनआरआई सम्मेलन बहुत ही उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो गए जिनमें महापौर सहित सभी एनआरआई ने हिस्सा लिया। बाद में मुख्य कार्यक्रम डेली कॉलेज में आयोजित किया गया।

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर एनआरआई फोरम: एक सोच से बना वैश्विक परिवार है। उन्होने कहा कि इंदौर एनआरआई फोरम का उद्देश्य इंदौर के विकास को नई दिशा देना है। एक साधे, सब सधे की सोच के साथ सफाई को आधार बनाकर इंदौर को एक ग्लोबल ब्रांड के रूप में स्थापित किया गया।

स्वच्छता में मिली पहचान के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग व निवेश के अवसर स्वत: आने लगे। देश-दुनिया की बड़ी स्कूल चेन और अस्पताल इंदौर में निवेश के लिए आगे आ रहे हैं। महापौर चुनाव के दौरान एनआरआई इंदौरियों का समर्थन मिला, जिसके बाद इंदौर एनआरआई फोरम की शुरुआत की गई।

चार वर्षों में यह फोरम 70 से अधिक देशों में फैले इंदौरियों का परिवार बन चुका है, जो शहर के विकास में भागीदारी निभा रहा है। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ राहुल भार्गव, तपन अग्रवाल, अंशुल लाड, गौरव आनंद, पुलकित दुबे, रोहित गंगवार सहित विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक शामिल हुए।

खेलों से शुरुआत- महापौर के साथ एनआरआई ने सुबह यशवंत क्लब में भारतीय खेलों का आनंद लिया। इंदौरी नाश्ते ने स्वाद और संस्कृति का रंग घोल दिया। शाम को डेली कॉलेज में इंदौर की संस्कृति और वैश्विक पहचान को दर्शाने वाला विशेष वीडियो प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही इयर बुक का विमोचन किया गया।

एनआरआई के सवाल- सम्मेलन में शामिल एनआरआई ने कई सवाल पूछे। इनमें इंदौर में बसने वालों के लिए अगले 10 वर्षों में हाउसिंग की संभावनाएं, आईटी सेक्टर में एनआरआई निवेश की प्रक्रिया रियल एस्टेट, आईटी, मेडिकल, स्पोर्ट्स, कपड़ा और ज्वेलरी सेक्टर में निवेश, एनआरआई के लिए भविष्य की रेसिडेंशियल प्लानिंग, इंटरनेट और एआई के युग में इंदौर की तैयारी और संभावनाएं, इंदौर को मेडिकल हब और मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित करने की दिशा किए जा रहे प्रयास आदि शामिल हैं।

इन देशों से आए एनआरआई-
सम्मेलन में हांगकांग, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, नीदरलैंड, अमेरिका, जापान, शारजाह, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, डेनमार्क, कनाडा, शिकागो सहित कुल 27 देशों से प्रवासी इंदौरी इस महापर्व में शामिल हुए।

पैनल डिस्कशन
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण पैनल डिस्कशन रहा, जिसमें साल भर एनआरआई द्वारा दिए गए सुझावों और प्रश्नों पर विस्तार से चर्चा की गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एनआरआई के सवालों का खुलकर जवाब दिया। रियल एस्टेट, आईटी, हेल्थ केयर, उद्योग, सेकंड इनिंग और इंदौर वापसी जैसे विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। दुनिया के विभिन्न देशों से आए प्रवासियों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे इंदौर से जुड़ाव का मजबूत मंच बताया।

खेलों से शुरुआत- महापौर के साथ एनआरआई ने सुबह यशवंत क्लब में भारतीय खेलों का आनंद लिया। इंदौरी नाश्ते ने स्वाद और संस्कृति का रंग घोल दिया। शाम को डेली कॉलेज में इंदौर की संस्कृति और वैश्विक पहचान को दर्शाने वाला विशेष वीडियो प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही इयर बुक का विमोचन किया गया।

एनआरआई के सवाल- सम्मेलन में शामिल एनआरआई ने कई सवाल पूछे। इनमें इंदौर में बसने वालों के लिए अगले 10 वर्षों में हाउसिंग की संभावनाएं, आईटी सेक्टर में एनआरआई निवेश की प्रक्रिया रियल एस्टेट, आईटी, मेडिकल, स्पोर्ट्स, कपड़ा और ज्वेलरी सेक्टर में निवेश, एनआरआई के लिए भविष्य की रेसिडेंशियल प्लानिंग, इंटरनेट और एआई के युग में इंदौर की तैयारी और संभावनाएं, इंदौर को मेडिकल हब और मेडिकल टूरिज्म के रूप में विकसित करने की दिशा किए जा रहे प्रयास आदि शामिल हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!