निगमायुक्त ने किया तीन सड़कों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर के मध्य क्षेत्र में बनाई जाने वाली तीन प्रमुख सड़कों का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिंसी और कंडीलपुरा की सड़क में बाधक निर्माण हटाने के निर्देश दिए। निगमा
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर के मध्य क्षेत्र में बनाई जाने वाली तीन प्रमुख सड़कों का निगमायुक्त ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिंसी और कंडीलपुरा की सड़क में बाधक निर्माण हटाने के निर्देश दिए।
निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव ने दलबल सहित जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक, नेमिनाथ चौराहे से जिंसी चौराहा तक तथा कंडीलपुरा चौराहा सुभाष मार्ग से इंदौर वायर तक प्रस्तावित सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
बताया जाता है कि जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक लगभग 0.33 किलोमीटर लंबाई एवं 24 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जाना है। लगभग 7.37 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क में करीब 63 से अधिक बाधक निर्माण हैं।
इसी तरह नेमिनाथ चौराहे से जिंसी चौराहा तक लगभग 0.34 किलोमीटर लंबाई की 24 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करीब 3.46 करोड़ रुपये से होगा। इसमें करीब 76 बाधक निर्माण चिन्हित किए गए हैं।
105 बाधाएं -
कंडीलपुरा चौराहा सुभाष मार्ग से इंदौर वायर तक लगभग 0.55 किलोमीटर लंबी एवं 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है, लगभग 12.16 करोड़ रुपए की लागत बनने वाली इस सड़क में करीब 105 से अधिक बाधक निर्माण हैं।
निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान सेंट्रल लाइन डालकर बाधकों को चिन्हित करने के साथ ही सभी बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दए।
इसके साथ ही निगमायुक्त ने चंदन नगर चौराहा से नागिन नगर चौराहा तक बनाए जाने वाले रोड का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!