खबर
टॉप न्यूज

विधायक ने भाई बनकर दिव्यांग को कराई हेलिकॉप्टर की सैर: 551 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में; 2 लाख से अधिक आगंतुक बने आयोजन के साक्षी

खुलासा फर्स्ट, आगर-मालवा । विधायक मधु गेहलोत तथा दादा नर्सिंग फाउंडेशन के संयोजन में रविवार को 551 जोड़ों का विवाह हुआ। पुत्र के विवाह के साथ विधायक ने भाई बन 551 बेटियों का विवाह भी कराया। आयोजन नवीन

Khulasa First

संवाददाता

16 दिसंबर 2025, 11:22 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
विधायक ने भाई बनकर दिव्यांग को कराई हेलिकॉप्टर की सैर

खुलासा फर्स्ट, आगर-मालवा
विधायक मधु गेहलोत तथा दादा नर्सिंग फाउंडेशन के संयोजन में रविवार को 551 जोड़ों का विवाह हुआ। पुत्र के विवाह के साथ विधायक ने भाई बन 551 बेटियों का विवाह भी कराया। आयोजन नवीन कृषि उपज मंडी में हुआ। करीब 2 लाख से अधिक आगंतुक आयोजन के साक्षी बने। विधायक ने एक दिव्यांग सहित चार बेटियों को हैलीकॉप्टर से आयोजन स्थल का भ्रमण करा कर उनके विवाह को यादगार बना दिया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित मंत्री वर्चुअली जुड़े और नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया। विवाह गायत्री परिवार पद्धति से हुआ। विधायक गेहलोत ने लगातार दूसरे वर्ष अनूठी मिसाल कायम की। विदाई की बेला आई तो विधायक अपने आंसु नही रोक पाए और रूंआसे होते हुए बाबुल बनकर 551 बेटियों को विदाई दी। विधायक ने अपने आपको सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मैं प्रत्येक बहन का भाई हूॅ और हर क्षण मेरी बहनो के लिए तत्पर हूं। सिलसिला अनवरत चलता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व बागेश्वर धाम पीठाधीश पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने भी वीडियो कांफ्रेंस से आर्शीवाद दिया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी आशीर्वाद दिया।

मंगलमुखी भी पहुंचे
मंगलमुखी का एक दल कार्यक्रम स्थल पहुंचा और वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। मान्यता है कि मांगलिक आयोजनों में मंगलमुखी का आशीर्वाद मंगल सिद्ध होता है।

विधायक पुत्र ने किया ध्वजारोहण
आयोजन में मंच पर गायत्री परिवार द्वारा विश्व मंगल की कामना के साथ एक ध्वज स्थापित किया गया था, जिसका आरोहण विधायक पुत्र मोहित सिंह गेहलोत ने सपत्नीक किया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!