खबर
टॉप न्यूज

महापौर ने समस्याओं का किया त्वरित समाधान: इंदौर प्रेस क्लब का नवाचारी आयोजन

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब में नवाचार के तहत खुले मंच पर मीडियाकर्मियों की निगम से संबंधित समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान भी किया व दर्जनों मामलों में

Khulasa First

संवाददाता

11 दिसंबर 2025, 12:09 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
महापौर ने समस्याओं का किया त्वरित समाधान

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को इंदौर प्रेस क्लब में नवाचार के तहत खुले मंच पर मीडियाकर्मियों की निगम से संबंधित समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान भी किया व दर्जनों मामलों में अधिकारियों को निर्देश दिए।

एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा, महापौर प्रतिनिधि भरत पारख व अधिकारी मौजूद थे। नगर निगम से जुड़ी 110 से ज्यादा शिकायतें महापौर के संज्ञान में लाई गई। इनमें सड़क, स्ट्रीट लाइट, पानी, सफाई, ड्रेनेज, अतिक्रमण और अवैध निर्माण जैसी शिकायतें प्रमुख थी।

प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने स्वागत उद्बोधन में कहा अन्य विभागों के साथ भी समन्वय स्थापित कर पत्रकार सुनवाई होगी। महापौर ने आश्वस्त किया जो मीडियाकर्मी समस्याओं पर मुखर रहते हैं, उनकी समस्या हो तो तत्काल हल होगा।

अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, सचिव अभिषेक चेंडके, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य अभय तिवारी, प्रमोद दीक्षित, अंशुल मुकाती, मनीष मक्खर, श्याम कामले, पूनम शर्मा ने किया। संचालन महासचिव प्रदीप जोशी ने किया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!