खबर
Top News

महापौर ने सफाई मित्रों संग पी चाय, स्वच्छता पर की चर्चा: सफाई मित्र शहर की स्वच्छता की रीढ़

हैकर्स ने नंबर का दुरुपयोग कर लोगों को किए फर्जी कॉल और मैसेज भेजे, साइबर सेल में शिकायत दर्ज खुलासा फर्स्ट, इंदौर । स्वच्छता में लगातार इंदौर के अग्रणी रहने और नए कीर्तिमान बनाने में सफाई मित्रों की...

Khulasa First

संवाददाता

21 दिसंबर 2025, 1:38 अपराह्न
10,526 views
शेयर करें:
महापौर ने सफाई मित्रों संग पी चाय, स्वच्छता पर की चर्चा

हैकर्स ने नंबर का दुरुपयोग कर लोगों को किए फर्जी कॉल और मैसेज भेजे, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
स्वच्छता में लगातार इंदौर के अग्रणी रहने और नए कीर्तिमान बनाने में सफाई मित्रों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इसके चलते आज महापौर ने जोन क्रमांक 3 में रामबाग लोखंडे पुल के पास क्षेत्रीय सफाई मित्रों के साथ चाय-पोहा का नाश्ता कर सफाई पर चर्चा की। इस मौके पर महापौर ने स्वच्छता व्यवस्था, जमीनी चुनौतियों एवं सुधार के सुझावों पर भी चर्चा की।

महापौर ने सफाई मित्रों को इंदौर शहर की स्वच्छता में उनकी अहम भूमिका के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सफाई मित्र शहर की स्वच्छता की रीढ़ हैं। उनके समर्पण, मेहनत और अनुशासन के कारण ही इंदौर लगातार देश में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।

उन्होंने सफाई मित्रों से स्वच्छता कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने अनुभव साझा करने का आग्रह किया तथा आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर, गजानंद गावडे, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी राज ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई सहित बड़ी संख्या में सफाई मित्र उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए स्वच्छ इंदौर के संकल्प को दोहराया।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!