दुर्घटना में घायल को ट्रैफिक पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर की यातायात पुलिस ट्रैफिक संभालने के साथ लगातार अच्छे काम भी कर रही है। कल भी यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाया,...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर की यातायात पुलिस ट्रैफिक संभालने के साथ लगातार अच्छे काम भी कर रही है। कल भी यातायात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल को समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसे उचित इलाज मिला।
जानकारी के अनुसार कल लवकुश चौराहे पर सूबेदार योगेश मिश्रा और सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार की ड्यूटी लगी थी। इस दौरान एक राहगीर ने बताया कि लवकुश पुल चढ़ते समय रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन चालक को टक्कर मार दी। सूचना पर ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां सड़क पर घायल गंभीर हालत में बेसुध पड़ा था।
पुलिसकर्मियों ने सूबेदार कुलदीप परिहार की सहायता से घायल को अपनी निजी कार में लेटाया और अरबिंदो हॉस्पिटल ले गए, जहां सीएमएचओ से बात कर तुरंत उसका इलाज शुरू कराया। इसके बाद जब घायल को होश आया तो उसके परिजन को सूचना देकर उन्हें अस्पताल बुलवाने के साथ घायल का निजी सामान सुरक्षित रूप से उसके हवाले कर दिया। वहीं, उसका क्षतिग्रस्त वाहन अरबिंदो बीट के पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!