पर्यावरण प्रदूषण व चाइनीज मांझे पर हाई कोर्ट हुई सख्त
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । शहर में बिगड़ते पर्यावरण और चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसों को लेकर हाई कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला और बिनोद कुमार द्विवेदी की युगलपीठ ने स्
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
शहर में बिगड़ते पर्यावरण और चाइनीज मांझे से लगातार हो रहे हादसों को लेकर हाई कोर्ट ने गंभीर चिंता जताई है। न्यायमूर्ति विजय कुमार शुक्ला और बिनोद कुमार द्विवेदी की युगलपीठ ने स्वयं संज्ञान लेकर दो जनहित याचिकाएं दायर की। सोमवार को इन दोनों मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट ने राज्य शासन से छह सप्ताह में जवाब मांगा है।
कोर्ट ने कहा कई उद्योग प्रदूषण नियंत्रण विभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लिए बिना संचालित हो रहे हैं। इनसे निकलने वाले औद्योगिक कचरे, धुएं और दूषित पानी के कारण वायु, जल और मिट्टी प्रदूषण बढ़ रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है, लेकिन कार्रवाई न के बराबर है।
इस पर कोर्ट ने मुख्य सचिव, आवास एवं पर्यावरण विभाग, उद्योग विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया है। शासन से यह भी पूछा गया है कि अब तक कितने उद्योगों पर कार्रवाई की गई और क्यों कई उद्योगों पर रोक नहीं लगाई गई? मामले में वरिष्ठ अभिभाषक विवेक शरण को न्यायमित्र नियुक्त किया गया है।
पिछले दस दिन में चाइनीज मांझे से शहर में दो बड़ी घटनाएं हुईं, जिनमें एक की मौत हो चुकी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। इन हादसों के बावजूद चाइनीज मांझे की खुलेआम बिक्री जारी है। हाई कोर्ट ने इस मामले पर भी स्वतः संज्ञान लेते हुए शासन, पुलिस कमिश्नर और संबंधित विभागों को नोटिस जारी किया है।
कोर्ट ने पूछा कि शहर में चाइनीज मांझे पर रोक लगाने और निगरानी बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इस याचिका में वरिष्ठ अभिभाषक अमित अग्रवाल को न्यायमित्र नियुक्त किया गया है।
ड्रोन से रखेंगे पतंग उड़ाने वालों पर नजर
चाइनीज डोर से होने वाले हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। इसके लिए बेचने वालों पर कार्रवाई करती आ रही पुलिस अब चायनीज डोर से पतंग उड़ाने वालों पर कार्रवाई करेगी। इसके लिए पुलिस ड्रोन से उन पर नजर रखेगी। पतंगबाजों के फोटो और वीडियो ड्रोन में कैद होकर रिकॉर्ड में सुरक्षित रखे जाएंगे।
जिन क्षेत्रों में चाइनीज मांझे से हादसे होंगे वहां पतंग उड़ाने वालों को थाने बुलाकर पूछताछ की जाएगी। प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ-साथ कठोर कार्रवाई भी होगी। बताते हैं पुलिस के ड्रोन से पांच किलोमीटर की परिधि में निगरानी संभव है।
चायनीज मांझे के 59 रोल जब्त
कलेक्टर शिवम वर्मा द्वारा चायनीज मांझे के प्रति सख्ती बरतने के निर्देश के बाद कल फिर मल्हारगंज पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर 59 रोल जब्त किए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी, सहायक पुलिस आयुक्त विवेकसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वेदेंद्रसिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस ने रामबली नगर में घेराबंदी की।
यहां 20 वर्षीय महेंद्र पिता कैलाश प्रजापत चाइनीज मांझा लेकर बेचने की फिराक में खड़ा मिला। उसके घर की तलाशी ली तो चाइनीज मांझे के 59 रोल(बंडल) मिले, जो जब्त कर लिए गए। इनकी कीमत 29, 500 रुपए है। महेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई में कुसुम टंडन, सुधीर राय, चंदन, मोंटी धाकड़, लोकेंद्र सिंह, खेमराज शामिल थे।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!