बाबाओं की बेरहमी से पिटाई: पहले बेल्ट से मारा; फिर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
खुलासा फर्स्ट, जौनपुर। शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में, दो साधुओं को कुछ युवकों ने बेरहमी से बेल्ट और डंडों से पीटा। यह मारपीट तब शुरू हुई जब भीड़ ने साधुओं पर एक छोटी बच्ची को
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, जौनपुर।
शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस घटना में, दो साधुओं को कुछ युवकों ने बेरहमी से बेल्ट और डंडों से पीटा। यह मारपीट तब शुरू हुई जब भीड़ ने साधुओं पर एक छोटी बच्ची को अगवा करने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया।
भीड़ ने दोनों साधुओं को घेर लिया
शनिवार को जौनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के फैजबाग इलाके में यह तनावपूर्ण घटना हुई। स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ ने दोनों साधुओं को घेर लिया। भीड़ ने अपनी पहचान साबित करने के लिए साधुओं से हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनाने को कहा। हालांकि, इससे पहले कि वह कुछ कर पाते, कुछ युवकों ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और दोनों साधुओं की पिटाई शुरू कर दी।
सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ ने साधुओं को बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान एक साधु नाली में भी गिर गए।
पुलिस ने तुरंत लिया एक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद, जौनपुर पुलिस तुरंत हरकत में आई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर, आयुष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि साधुओं के साथ हुई मारपीट के मामले में शहर कोतवाली में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं मामले की जांच जारी है।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!