खबर
Indore

जयपुर के एक होटल से आए फोन से परिजन परेशान: मां! काम पर जा रहा हूं कहकर निकला, फिर नहीं लौटा

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । महीनेभर पहले एक नवयुवक काम पर जाने का कहकर घर से निकला लेकिन नहीं लौटा। बाद में उसके फोन आते रहे और परिजन से बात होती रही। करीब हफ्तेभर पहले जयपुर से आए एक कॉल के बाद फोन बंद स्...

Khulasa First

संवाददाता

18 दिसंबर 2025, 10:21 पूर्वाह्न
42,883 views
शेयर करें:
जयपुर के एक होटल से आए फोन से परिजन परेशान

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
महीनेभर पहले एक नवयुवक काम पर जाने का कहकर घर से निकला लेकिन नहीं लौटा। बाद में उसके फोन आते रहे और परिजन से बात होती रही। करीब हफ्तेभर पहले जयपुर से आए एक कॉल के बाद फोन बंद स्विच ऑफ हो गया। परिजन को अनहोनी की आशंका सता रही है।

एमआईजी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में किराए से रहने वाली शारदा मिश्रा ने खुलासा फर्स्ट को बताया पति ओमप्रकाश को लकवा है। बेटा सुजीत मिश्रा (19) है। जैसे-तैसे जीवन यापन कर रही शारदा मिश्रा के अनुसार करीब एक महीना चार दिन पहले सुजीत काम पर जाने का कहकर घर से निकला था।

रातभर नहीं आया तो सुबह फोन किया। उसने बताया लखनऊ आया है। मैंने लाख कहा इतनी दूर क्यों चला गया। वापस आ जा लेकिन नहीं आया। हालांकि इस बीच वह फोन पर बातचीत करता रहा। हर बार घर आने का कहती थी। हफ्तेभर पहले रात करीब 2 बजे एक फोन आया।

सामने वाले ने कहा जयपुर सिंधी केंप बस स्टैंड स्थित होटल पार्क रेसीडेंसी से मैनेजर योगेश बात कर रहा हूं। आपका बेटा सुजीत हमारे होटल पर काम मांगने आया था। उसे हॉउस किपिंग के काम पर रख लिया। 6 से 12 दिसंबर तक काम किया। 12 दिसंबर को लापरवाही देखकर मना कर दिया।

हालांकि जाते समय उससे लिखवा लिया था उसका होटल से कोई लेना-देना नहीं है। काम के पूरे पैसे दे दिए थे। परेशान होकर हमने बेटे सुजीत को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद आने लगा, जो अब भी बंद हैं।

बेटा किस हाल में और कहां हैं? मुझे कुछ भी खबर नहीं है। शिकायत करने एमआईजी थाने गई तो पुलिसकर्मियों ने कहा शिकायत जयुपर के संबंधित थाने में ही दर्ज होगी। जयपुर जाने के पैसे नहीं हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!