दंपति के शव लेने से परिजन ने किया इनकार: कल घर में मिले थे डिकम्पोस्ड शव
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कल लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक घर में दंपति के डिकम्पोस्ड शव मिलने की सूचना पुलिस ने उनके परिजन को दी तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस आज शवों का पीएम कराएगी। उल्ले...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
कल लसूड़िया थाना क्षेत्र के एक घर में दंपति के डिकम्पोस्ड शव मिलने की सूचना पुलिस ने उनके परिजन को दी तो उन्होंने शव लेने से इनकार कर दिया है। पुलिस आज शवों का पीएम कराएगी।
उल्लेखनीय है कि कल पुलिस ने कन्हैयालाल परनवाल और उनकी पत्नी स्मृति परनवाल के शव उनके सेटेलाइट जंक्शन स्थित घर से बरामद किए थे। शव पूरी तरह सड़ गए थे। मौत के कारणों का पता नहीं चला था।
मूलत: देवरिया (यूपी) के कन्हैयालाल, साल 2016 से कॉलोनी में रहने आए थे। दोनों के बच्चे नहीं थे। वे डिप्रेशन में रहते थे। लोगों के संपर्क में नहीं रहते थे। टीआई तारेश सोनी का कहना था कि कन्हैया लाल लकवाग्रस्त थे।
संभवत: पहले पत्नी की बॉथरूम में मौत हुई थी। कन्हैया लाल बिस्तर से उठ नहीं पाए और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। उन्हें बोलने में भी दिक्कत थी। इसलिए मदद नहीं बुला पाए। दोनों के मोबाइल घर में मिले थे, लेकिन स्वीच ऑफ थे।
कल मकान की तलाशी में एक डायरी मिली थी, जिसमें कन्हैयालाल के बड़े भाई का नंबर था। उन्हें परनवाल दंपत्ति की मौत की खबर देते हुए शव लेने आने को कहा तो बड़े भाई ने आप ही दोनों का दाह संस्कार कर दो कहते हुए आने से साफ इनकार कर दिया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!