खबर
टॉप न्यूज

करणी सेना ने शासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप: ईडब्ल्यूएस क्रांति मशाल यात्रा निकाली गई

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं के लाभ में व्याप्त जटिलता और विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना प्रमुख अनुरागप्रताप सिंह राघव के नेत

Khulasa First

संवाददाता

08 दिसंबर 2025, 12:47 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
करणी सेना ने शासन पर लगाया उपेक्षा का आरोप

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं के लाभ में व्याप्त जटिलता और विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर राजपूत करणी सेना प्रमुख अनुरागप्रताप सिंह राघव के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत कल ईडब्ल्यूएस क्रांति मशाल यात्रा निकाली।

राजबाड़ा पर यात्रा का शुभारंभ कर राघव ने बताया समस्याओं और परेशानियों पर शासन-प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार चर्चा की लेकिन समाधान नहीं निकला इसलिए ईडब्ल्यूएस क्रांति मशाल यात्रा निकालने का निर्णय लिया। पूरे प्रदेश में इस तरह की यात्रा निकाली जाएगी। उज्जैन के बाद इंदौर में निकाल रहे हैं। जब तक ईडब्ल्यूएस सरलीकरण लागू नहीं होता और समाज को वास्तविक लाभ नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

राघव ने बताया हमारी मांगों में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र की वैधता तीन वर्ष करना, नौकरियों में आयु सीमा में छूट, भर्तियां तुरंत शुरू करना, ईडब्ल्यूएस छात्रों को स्कॉलरशिप, मेडिकल सहित सभी शिक्षण संस्थानों में ईडब्ल्यूएस के तहत प्रवेश शुल्क में विशेष रियायत, ईडब्ल्यूएस कोटा 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करना है। उन्होंने दावा किया आंदोलन नियमों के तहत चलेगा। मशाल यात्रा राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा से शुरू होकर रीगल चौराहा पहुंची। सैकड़ों लोग शामिल हुए।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!