खबर
टॉप न्यूज

भक्तों ने ‘जय श्री महाकाल’ का उद्घोष कर ग्रहण की प्रसादी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कल सोमवार को हजारों भक्तों ने कतार में लगकर महाप्रसादी ग्रहण की और जय श्री महाकाल का उद‌्घोष किया। एबी रोड एलआईजी गुरुद्वारे के पास स्थित खुलासा फर्स्ट कार्यालय पर महाकाल सेना औ

Khulasa First

संवाददाता

09 दिसंबर 2025, 12:31 अपराह्न
2 views
शेयर करें:
भक्तों ने ‘जय श्री महाकाल’ का उद्घोष कर ग्रहण की प्रसादी

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
कल सोमवार को हजारों भक्तों ने कतार में लगकर महाप्रसादी ग्रहण की और जय श्री महाकाल का उद‌्घोष किया। एबी रोड एलआईजी गुरुद्वारे के पास स्थित खुलासा फर्स्ट कार्यालय पर महाकाल सेना और खुलासा फर्स्ट द्वारा हर सोमवार और विशेष अवसरों पर शाम से ही महाप्रसादी का वितरण शुरू हो जाता है, जो देर रात तक आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को श्रद्धा के साथ वितरित किया जाता है।

महाकाल सेना और खुलासा फर्स्ट द्वारा सावन माह में गरमागरम राम रोटी- राम भाजी के अलावा ड्राई फ्रूट्स मिक्स खीर, फलाहारी बड़े, खोपरा पाक वितरण का किया गया था। नवरात्रि में भी पूरे नौ दिन और दशमी को महा भंडारे का आयोजन हर साल किया जाता है। कल सोमवार को रामरोटी-रामभाजी की महाप्रसादी वितरित की गई।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!