खबर
टॉप न्यूज

चालबाज बाप-बेटे भाजपा नेता को लगा गए चूना: कोटक महिंद्रा बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । पहले से चल रहे लोन में राहत दिलाने के नाम पर जालसाज पिता-पुत्र ने भाजपा नेता को ओडी लोन दिलवाया। बाद में झांसे में लेकर चार चेक लिए और कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारियों-कर्मचारिय

Khulasa First

संवाददाता

11 दिसंबर 2025, 8:54 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
चालबाज बाप-बेटे भाजपा नेता को लगा गए चूना

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
पहले से चल रहे लोन में राहत दिलाने के नाम पर जालसाज पिता-पुत्र ने भाजपा नेता को ओडी लोन दिलवाया। बाद में झांसे में लेकर चार चेक लिए और कोटक महिंद्रा बैंक के अधिकारियों-कर्मचारियों से साठगांठ कर 52 लाख की चपत लगा दी। मामले में हीरा नगर पुलिस ने केस दर्ज कर फरार पिता-पुत्र की तलाश शुरू कर दी है।

सुखलिया निवासी सुरजीतसिंह वालिया भाजपा नेता हैं। उनका मदर लैंड नाम से स्कूल है। उन्होंने पिछले दिनों मंगल नगर निवासी भगवान सिंह पिता चंदनसिंह भदौरिया (60), उसके बेटे गोपाल सिंह, तीन पुलिया नंदा नगर मेन रोड स्थित जीएम ज्वेलर्स के संचालक शिवम पिता महेश सोनी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

सुरजीत ने बताया उन्होंने व्यवसायिक काम के चलते अपनी दो प्रॉपर्टी गिरवी रखकर मंगल नगर स्थित कोटक महिंद्रा बैंक से 1.25 करोड़ का लोन लिया था। इसकी किस्तें समय पर भर रहे थे। वर्तमान में 85 लाख रुपए का लोन बकाया है। इस बीच उक्त बैंक के कर्मचारी गोपालसिंह भदौरिया ने उन्हें बताया कि यदि वे ओडी लोन ले लेते हैं तो पुराना लोन पट जाएगा।

ओडी लोन की किस्तें भी कम आती हैं। इससे उनकी दो में से एक प्रॉपर्टी फ्री हो जाएगी। इस लोन को लेने के नाम पर गोपाल सिंह और उसके पिता भगवान सिंह ने चार चेक लिए। कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर भी कराए। बाद में पता चला कि लोन हो गया है तो उन्होंने गिरवी रखी दो में से एक प्रॉपर्टी के दस्तावेज मांगे, लेकिन दस्तावेज देने के बजाय पिता-पुत्र पहले तो टालते रहे। बाद में अचानक लापता हो गए। उन्होंने जानकारी निकाली तो पता चला कि आरोपियों ने उन्हें 52 लाख रुपए की चपत लगा दी।

नेता को अंधेरे में रखने के लिए दूसरों से डलवाई किस्तें
सुरजीतसिंह वालिया के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक गोपाल सिंह और भगवान सिंह की मंगल नगर स्थित निजी प्रॉपर्टी पर स्थित है। इसके चलते दोनों की बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों से अच्छी सेटिंग है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

आरोपी गोपाल सिंह और उसके पिता भगवान सिंह के फरार होने के बाद जानकारी जुटाई तो पता चला कि जालसाज पिता-पुत्र ने मेरे बैंक अकाउंट से मेरा मोबाइल नंबर बदलवाकर अपना नंबर डलवा दिया। मेरा ई-मेल एड्रेस तक बदल दिया, ताकि मुझे मेरे खाते में होने वाले किसी भी तरह के लेनदेन के बैंक मैसेज नहीं आएं। उन्होंने आरटीजीएस फॉर्म भरने के दौरान मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। मेरे पहले वाले लोन की तीन-चार किस्तें भी दूसरों से भरवाईं, ताकि किस्तें नहीं भराने पर बैंक की तरफ से मुझे रिकवरी के फोन नहीं आएं।

तीन पुलिया के ज्वेलर को भी किया शामिल
सुरतीज ने बताया ओडी लोन पास होने के बाद मेरे खाते में आए रुपए निकालने के लिए आरोपी गोपाल और भगवान सिंह ने मेरे चारों चेक का दुरुपयोग किया। उन्होंने मेरे खाते से रुपए तीन पुलिया, नंदा नगर मेन रोड स्थित एमजी ज्वेलर्स के शिवम सोनी के खाते में डाल दिए।

यानी धोखाधड़ी में अपना कमीशन लेकर शिवम सोनी ने भी दोनों का साथ दिया। शिवम का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर पहले भी हीरा नगर थाने में ही धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था। आरोपियों ने सात लाख रुपए किसी दामिनी के खाते में डाले और बाद में उससे पांच लाख रुपए नकद ले लिए।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!