खबर
Top News

ब्लाइंड फुटबॉल-गोल बॉल टीम को कलेक्टर ने दी 70 हजार की मदद: जनसुनवाई में आए 315 आवेदन; लगभग सभी का निराकरण

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । जनसमस्याओं के प्रति कलेक्टर शिवम वर्मा की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण जनसुनवाई में देखने को मिला। उनसे मिलने पहुंची ब्लाइंड फुटबॉल-गोल बॉल टीम को उन्होंने 70 हजार की मदद की। एक...

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 1:32 अपराह्न
22,232 views
शेयर करें:
ब्लाइंड फुटबॉल-गोल बॉल टीम को कलेक्टर ने दी 70 हजार की मदद

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
जनसमस्याओं के प्रति कलेक्टर शिवम वर्मा की संवेदनशीलता का एक और उदाहरण जनसुनवाई में देखने को मिला। उनसे मिलने पहुंची ब्लाइंड फुटबॉल-गोल बॉल टीम को उन्होंने 70 हजार की मदद की। एक दिव्यांग को उन्होंने घर में रहने का हक भी दिलाया।

खास बात ये थी कि अधिकारियों में भी मुस्तैदी दिखाई दी। पिछले दिनों की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने की सख्त हिदायत दी थी। यही कारण था कि कल जनसुनवाई में कुल 315 शिकायतें मिली जिनमें से अधिकांश का निराकरण कर दिया गया।

अधिकांश मामले पारिवारिक, भूमि विवाद, आर्थिक सहायता, स्वास्थ्य सहायता सहित विभिन्न विषयों के थे। जनसुनवाई में ब्लाइंड फुटबाल और गोल बॉल टीम के सदस्य भी पहुंचे और उन्होंने कलेक्टर को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की अनेक प्रतियोगिताओ में बेहतर प्रदर्शन किया है।

कलेक्टर श्री वर्मा ने संवेदनशीलता दिखाते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिये सहायता देने की बात कही और विशेष बॉल के लिये 20 हजार रूपये, ट्रेक सूट और खेल के अन्य साधन-सुविधाओं के लिये 50 हजार रूपए मंजूर किए। कलक्टर का धन्यवाद अदा करते खिलाडिय़ों ने कहा कि वे अब और अधिक उपलब्धियां अॢजत करेंगे।

इसी तरह, साउथ अफ्रीका में हुई पेंटाथलॉन खेल स्पर्धा में पदक जीतने वाली भूमि अग्रवाल भी कलेक्टर से मिली और पदक दिखाया। कलेक्टर ने उन्हें सराहा और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

दिव्यांग संदीप सुमराह भी कलेक्टर से मिलने के बाद खुशी-खुशी लौटे। संदीप ने बताया कि पिछली जनसुनवाई में पैतृक संपत्ति का हक दिलवाने का आवेदन दिया था। उसे पैतृक संपत्ति का हक मिल गया। अब उसकी समस्या थी कि वह 18 वर्ष तक युगपुरूष धाम संस्था में रहा है और अब किराये के मकान में 5 साथियों सहित रह रहा है। किराया धाम की सुश्री अनिता शर्मा दे रही हैं। रोजगार के लिये वह इंदौर में ही रहना चाहता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने तुरंत ही उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया।

गाजिन्दा के ग्रामीणों ने किया सम्मान
ग्राम गाजिन्दा के ग्रामीणों ने सरपंच ज्योति मीणा के नेतृत्व में आकर कलेक्टर शिवम वर्मा का सम्मान किया। उन्हें शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट किया। मीणा ने बताया कि कलेक्टर ने पिछले दिनों गांव में आकर रात्रि चौपाल लगाई और समस्याओं का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि श्मशान घाट का निर्माण हो गया है, रोड बन गई है और स्कूल की बॉउंड्रीवाल भी बन गई है। गांव में अवैध शराब की बिक्री पूरी तरह बंद हो गई है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 395 हितग्राहियों के नाम जुड़ गए हैं।

भू-माफिया के खिलाफ विकलांग महिला को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची पार्षद रुबीना
खजराना क्षेत्र में भू-माफिया की करतूतों के खिलाफ विकलांग महिला को पार्षद रुवीना इकबाल खान कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची। दाऊदी 2 कॉलोनी में आरई-2 रोड पर जॉन नंबर 10 और स्मार्ट सिटी वार्ड नंबर 39 के अंतर्गत अवैध कब्जे की शिकार विकलांग महिला ने पार्षद ने भू-माफिया हमीद खान पर अवैध कॉलोनी काटने का मुकदमा दर्ज करने और प्रभावित भूमि मालिकों से हड़पी गई राशि वापस दिलवाने की मांग की।

पार्षद रुबीना ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि हमीद खान ने भूमि मालिकों को धोखा देकर अवैध कॉलोनी काटी है।

उन्होंने कहा कि यदि पहले प्रशासन ने कार्रवाई की होती, तो आज 30 परिवारों को आरई-2 रोड की भूमि प्लॉट के रूप में न बेचा जाता और उनके मकान अवैध घोषित होकर नहीं टूटते। विकलांग महिला ने भू-माफिया का खुलासा करते हुए बताया कि अवैध प्लॉट बेचकर सैकड़ों परिवारों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है। पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, तो प्रभावित परिवार सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इंदौर में अवैध कॉलोनियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे नगर निगम ने सख्ती बरतने का फैसला किया है।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!