खबर
Top News

क्लीनर की खून से सनी लाश मिली: बस के नीचे मिला शव; संदिग्ध मौत को लेकर हत्या का शक

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । कल देर रात एक ट्रेवल्स की बस के क्लीनर की संदिग्ध मौत हो गई। आज सुबह खून से सना उसका शव बस के नीचे मिला। लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहु...

Khulasa First

संवाददाता

17 दिसंबर 2025, 12:16 अपराह्न
27,382 views
शेयर करें:
क्लीनर की खून से सनी लाश मिली

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
कल देर रात एक ट्रेवल्स की बस के क्लीनर की संदिग्ध मौत हो गई। आज सुबह खून से सना उसका शव बस के नीचे मिला। लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने हत्या का शक जताया, तो पुलिस इसे हत्या मानने से इनकार कर रही है।

जानकारी के अनुसार एमआर-9 पर रोबोट चौराहे के पास खुले मैदान में रोजाना ट्रेवल्स की बसें खड़ी होती है। कल रात भी यहां सांई ट्रेवल्स की इंदौर-पुणे और शिर्डी के बीच चलने वाली यात्री बस एमपी 13 पी 3455 खड़ी थी। सुबह कुछ लोगों ने देखा तो बस के नीचे एक युवक का खून से सना शव पड़ा था।

चेहरा बिगड़ा हुआ नजर आ रहा था। सूचना पर एमआईजी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की शिनाख्त सचिन पिता सुखदेव निवासी ग्राम डबरी जिला खरगोन के रूप में हुई है। उसके बस का क्लीनर होने की बात सामने आई। लोगों ने बताया कि उसने कल रात जमकर शराब पी थी।

पुलिस को शव के पास देशी शराब के तीन-चार खाली क्वार्टर मिले। शंका है कि पास ही में बने ओटले से उसका सिर टकरा गया था। इसके बाद वह कंबल लेकर बस के नीचे सोने घुसा, लेकिन अत्यधिक खून बहने और बिना कपड़े के होने के चलते ठंड से उसकी मौत हो गई।

वहीं, लोगों ने हत्या की शंका जताई है। पुलिस का कहना है कि पंचनामा बनाकर शव रवाना कर दिया है। पीएम के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। हालांकि मामला हादसे का है, हत्या का नहीं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!