खबर
Top News

ललकार का बदला हत्या से लिया: युवती ने प्रेमी व साथियों के साथ मिलकर सीजिंग एजेंट की चाकू मारकर कर दी हत्या

खाटू श्याम भागने की फिराक में थे आरोपी, द्वारकापुरी पुलिस की तत्परता से बड़नगर पुलिस ने धरदबोचा करीब 1 बजे हुई हत्या का 3.30 बजे कर दिया पुलिस ने खुलासा दोस्त के एक दिन पुराने विवाद ने ली जान, अंतड़िया...

Khulasa First

संवाददाता

23 दिसंबर 2025, 9:33 पूर्वाह्न
22,265 views
शेयर करें:
ललकार का बदला हत्या से लिया

खाटू श्याम भागने की फिराक में थे आरोपी, द्वारकापुरी पुलिस की तत्परता से बड़नगर पुलिस ने धरदबोचा

करीब 1 बजे हुई हत्या का 3.30 बजे कर दिया पुलिस ने खुलासा

दोस्त के एक दिन पुराने विवाद ने ली जान, अंतड़ियां बाहर आने तक आरोपी करते रहे वार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात रंजिश और नशे में दी गई ललकार ने एक युवक की जान ले ली। युवती अपने प्रेमी व दो साथियों के साथ पहुंची और दो युवकों पर हमला कर दिया। आरोपी उनमें से एक युवक पर उसकी अंतड़ियां बाहर निकलने तक चाकू से वार करते रहे।

अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर की ओर भागने की फिराक में थे, लेकिन द्वारकापुरी पुलिस की सतर्कता से उज्जैन-बड़नगर रोड पर उन्हें धरदबोचा गया।

जानकारी के मुताबिक मृतक यश (25) पिता प्रदीप भान निवासी द्वारकापुरी मेन रोड अपने दोस्त विक्रम के साथ देर रात पार्टी कर लौट रहा था। दोनों द्वारकापुरी 60 फीट रोड के मोड़ पर सिगरेट पीने रुके थे। उसी दौरान युवती चारु परदेसी, उसका प्रेमी रोहित चौहान और दो अन्य साथी दो बाइक से आए और मारपीट शुरू कर दी।

यश ने विरोध किया तो उस पर चाकू से ताबड़तोड़ इतनी बेरहमी से वार किए कि उसकी अंतड़ियां बाहर आ गईं। इसके बाद सभी आरोपी भाग निकले। वहीं सड़क पर खून से लथपथ पड़े यश को विक्रम तत्काल आदित्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां पुलिस केस बताकर अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती नहीं किया।

इसके बाद उसे एमवाय अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विक्रम का आरोप है कि यदि समय पर इलाज मिल जाता तो संभवत: यश की जान बच सकती थी।

सीमा विवाद में उलझी पुलिस, फिर तेज हुई कार्रवाई
इधर, घटना की सूचना मिलते ही द्वारकापुरी थाने के टीआई मनीष मिश्र टीम के साथ एमवाय अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम कक्ष में रखवाकर मृतक के दोस्त विक्रम को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसीपी शिवेंदु जोशी भी देर रात खुद पुलिस वाहन चलाकर मौके पर पहुंचे और टीआई मिश्र से जानकारी लेकर टीम को जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की बात कही।

इस दौरान घटनास्थल अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का पाया जाने पर टीआई अजय नायर से संपर्क कर उन्हें मौके पर बुलाया। क्षेत्राधिकार स्पष्ट होने के बाद अन्नपूर्णा पुलिस ने विवेचना संभाली, जबकि द्वारकापुरी पुलिस ने तकनीकी सहायता जारी रखी और आरोपियों की पहचान कर उनका नंबर ट्रेस कर उन्हें धरदबोचा।

प्रेमी का नंबर ट्रेस, बड़नगर रोड पर पकड़े गए आरोपी
घटनास्थल स्पष्ट न होने के बावजूद द्वारकापुरी पुलिस के खुफिया जवानों ने तेजी से आरोपियों की पहचान शुरू की। विक्रम ने चारु परदेसी का नाम बताया, जिसके आधार पर रोहित चौहान तक पुलिस पहुंची। रोहित का मोबाइल नंबर ट्रेस किया तो लोकेशन उज्जैन-बड़नगर रोड के बीच मिली। इस पर तुरंत बड़नगर पुलिस को अलर्ट किया गया।

चेकिंग के दौरान एक वाहन रोका गया, जिसमें तीन युवक और एक युवती सवार थे। पूछताछ में उन्होंने खाटू श्याम मंदिर जाने की बात कही। बड़नगर पुलिस ने उनके फोटो टीआई मिश्र को भेजे। मिश्र द्वारा उक्त फोटो दिखाए जाने पर मृतक के दोस्त विक्रम ने आरोपियों की पुष्टि की, जिसके बाद तत्काल चारों को हिरासत में ले लिया गया। इसके बाद अन्नपूर्णा थाने की टीम आरोपियों को लेने बड़नगर रवाना हुई।

एक दिन पहले नशे में ललकारा था
जांच में खुलासा हुआ कि घटना से एक दिन पहले विक्रम का चारु परदेसी से द्वारकापुरी क्षेत्र में खड़े रहने को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त रोहित चौहान और उसके साथी भी आ गए थे और दोनों पक्षों में गालीगलौज के बाद मामला शांत हो गया था। शुक्रवार रात पार्टी के बाद नशे की हालत में विक्रम ने चारु को कॉल कर गाली दी और मौके पर आने के लिए ललकारा।

इस पर चारु अपने प्रेमी रोहित, प्रियांशु ठाकुर और ईश्वर ठाकुर के साथ मौके पर पहुंची, जहां विवाद जानलेवा हमले में बदल गया। पुलिस ने घटनास्थल से युवती की सैंडिल जब्त की। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!