खबर
टॉप न्यूज

छत्तीसगढ़ के दस इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: सघन जांच व कार्रवाई से तेज़ी से घटा नक्सली दायरा; मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

खुलासा फर्स्ट, बालाघाट । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नक्सलवाद के सफ़ाये की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री के समक्ष बालाघाट में रविवार को 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया, जिनमें

Khulasa First

संवाददाता

08 दिसंबर 2025, 11:11 पूर्वाह्न
2 views
शेयर करें:
छत्तीसगढ़ के दस इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

खुलासा फर्स्ट, बालाघाट
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नक्सलवाद के सफ़ाये की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री के समक्ष बालाघाट में रविवार को 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया, जिनमें 4 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने उन्हें संविधान की प्रति प्रदान कर मुख्यधारा से जोड़ा। आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों ने अपने हथियार मुख्यमंत्री को सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार जनवरी 2026 तक मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति को हथियार उठाने की अनुमति नहीं है। नक्सलियों से आह्वान किया कि वे सरकार की पुनर्वास नीति अपनाएं। सरकार उनके जीवन को सुरक्षित करने, विकास सुनिश्चित करने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
सुरेंद्र उर्फ कबीर उर्फ सोमा सोढी पिता उंग्गा सोढी, राकेश ओडी उर्फ मनीष पिता समरत, लालसिंह मरावी उर्फ सींगा छग, शिल्पा नुप्पो छग, सलीता उर्फ सावित्री अलावा, नवीन नुप्पो उर्फ हिडमा छग, जयशीला उर्फ ललिता ओयम छग, विक्रम उर्फ हिडमा वट्टी छग, जरिना उर्फ जोगी मुसाक छग, समर उर्फ समारू उर्फ राजु अतरम छग।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!