तहसीलदार के बिगड़े बोल: खाद लेने गए किसानों से की अभद्रता, शख्स को पीछे से जड़ा चांटा; कहा- अपनी ऐसी तैसी कराओ
खुलासा फर्स्ट, टीकमगढ़। प्रदेशभर में यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन गई है। किसानों को अपनी फसलों के लिए इन महत्वपूर्ण उर्वरकों को पाने के लिए भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। इतना
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, टीकमगढ़।
प्रदेशभर में यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता एक बड़ी चुनौती बन गई है। किसानों को अपनी फसलों के लिए इन महत्वपूर्ण उर्वरकों को पाने के लिए भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं इस संकट के दौर में किसानों को सरकारी अधिकारियों की अभद्रता और अमानवीय व्यवहार का सामना भी करना पड़ रहा है।किसानों के प्रति इस तरह के बर्बर व्यवहार का एक हैरान कर देने वाला मामला टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ विकासखंड से सामने आया है।
शुक्रवार को बल्देवगढ़ के मंगल भवन में यूरिया वितरण केंद्र पर किसानों की भीड़ जुटी हुई थी। हर किसान जल्द से जल्द खाद लेकर वापस अपने खेतों की तरफ लौटना चाहता था।
किसानों को किया लाइन से बाहर
इसी दौरान, बल्देवगढ़ के तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान तहसीलदार ने वितरण केंद्र की खिड़की पर उर्वरक लेने के लिए खड़े एक किसान को ने न केवल पीछे से चांटा जड़ा, बल्कि अन्य किसानों को भी लाइन से बाहर कर दिया।
तहसीलदार के बिगड़े बोल
एक पीड़ित किसान उनसे खाद के लिए विनम्रतापूर्वक विनती करने लगा। जवाब में, एक जिम्मेदार अधिकारी ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार करते हुए किसान को कहा, “अपनी ऐसी तैसी कराओ।
अधिकारी का तर्क
इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बाद हंगामा मच गया है, जिस पर तहसीलदार डॉ. अनिल गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ लोग लाइन तोड़कर आगे जा रहे थे, जिस पर अन्य किसानों को आपत्ति थी।
उन्होंने यह स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ लोगों को खींचकर पीछे किया था, लेकिन इस कार्रवाई में उन्होंने बल का प्रयोग किया, जो स्पष्ट रूप से वीडियो में दिखाई देता है।
गौरतलब है कि, अभी हाल ही में, 8 दिसंबर को टीकमगढ़ मुख्यालय पर खाद की लंबी लाइन में लगे एक किसान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई थी। इस दुःखद घटना के बावजूद, सरकारी व्यवस्था ने कोई सबक नहीं लिया।
संबंधित समाचार

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा

जहरीले पानी से 21वीं मौत:एक और महिला ने तोड़ा दम

मेट्रो के 16 स्टेशन जल्द पूरे होंगे परीक्षण का कार्य अंतिम चरण में

अनिका को महू से मिली बड़ी मदद, अन्य जगह भी जाएगी:कई संस्थान आए आगे
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!