खबर
Top News

छात्रा सुसाइड केस: एक आरोपी को भेजा जेल दूसरा हो गया फरार

खुलासा फर्स्ट, इंदौर । हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाली सेज यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव के सुसाइड मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रि...

Khulasa First

संवाददाता

22 दिसंबर 2025, 10:15 पूर्वाह्न
47,870 views
शेयर करें:
छात्रा सुसाइड केस

खुलासा फर्स्ट, इंदौर
हीरा नगर क्षेत्र में रहने वाली सेज यूनिवर्सिटी की 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव के सुसाइड मामले में अब बड़ा खुलासा हुआ है। सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रियांशी रोते हुए खुद को बेहद परेशान बताती दिख रही है और दो लोगों भूमि और नवीन पर गंभीर आरोप लगा रही है।

वीडियो में वह कहती है कि उसके साथ धोखा हुआ और दोषियों को सजा दिलाने की बात कर रही है। प्रियांशी ने 24 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अब सामने आए वीडियो और मोबाइल चैट्स के आधार पर पुलिस ने नर्मदापुरम निवासी नवीन पिता नारायण गौर और उसकी साथी युवती भूमि को आरोपी बनाया है।

पुलिस ने 20 दिसंबर को भूमि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं नवीन गौर अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन प्रियांशी के मोबाइल में एक वीडियो और कई मैसेज मिले हैं।

इन मैसेजेस में नवीन और भूमि के साथ उसकी बातचीत सामने आई है। जांच में यह भी पता चला है कि भूमि के मोबाइल से प्रियांशी को लगातार मैसेज और कॉल किए गए, जिनमें नवीन का पीछा छोड़ने का दबाव बनाया गया।

पैसों और प्रताड़ना का आरोप
जांच में यह तथ्य भी सामने आया है कि नवीन ने कैफे बिजनेस के नाम पर प्रियांशी से रुपए लगवाए थे। कथित प्रताड़ना के चलते प्रियांशी ने नवीन का रूम खाली किया और मेघदूत नगर में अलग रहने लगी थी। प्रियांशी देवास की रहने वाली थी।

टैग:

संबंधित समाचार

टिप्पणियाँ

अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!