सोनम की जमानत अर्जी खारिज, अब हाई कोर्ट से आस: राजा रघुवंशी हत्याकांड
खुलासा फर्स्ट, इंदौर । ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को बड़ा झटका लगा है। निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद ऊपरी अदालत में जाने की संभावना जता...
Khulasa First
संवाददाता

खुलासा फर्स्ट, इंदौर।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को बड़ा झटका लगा है। निचली अदालत द्वारा जमानत याचिका खारिज करने के बाद ऊपरी अदालत में जाने की संभावना जताई जा रही है।
शिलांग पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश चार्जशीट से केस मजबूत है। चार्जशीट में साफ तौर पर सोनम को राजा की हत्या की साजिशकर्ता बताया गया है।
पुलिस के अनुसार हादसा नहीं प्री-प्लांड मर्डर था। चार्जशीट में सामने आए गंभीर साक्ष्यों और गवाहों के बयानों के आधार पर कोर्ट ने सोनम को जमानत देने से इनकार कर दिया।
कोर्ट का मानना है अपराध गंभीर प्रकृति का है। साक्ष्य स्पष्ट रूप से साजिश की ओर इशारा करते हैं। आरोपी के बाहर आने से गवाहों पर असर पड़ सकता है। अब सोनम की ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है।
चार्जशीट में सोनम मास्टर माइंड- शिलांग पुलिस के अनुसार सोनम ने शादी से पहले ही प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा की हत्या की पूरी साजिश रच ली थी। इसके अनुसार हत्या कर घटनाक्रम को हादसा बताया जाएगा। शव को खाई में फेंका जाएगा।
सोनम इंदौर लौटकर राज के साथ नई जिंदगी शुरू करेगी। हत्या के बाद सोनम सीधे इंदौर आकर चार दिन तक राज के घर रुकी और फिर लसूड़िया क्षेत्र में किराए का फ्लैट लिया।
चार्जशीट के मुताबिक घटना के दिन सेल्फी पॉइंट पर जब सोनम राजा के साथ फोटो खिंचवा रही थी, उसी दौरान उसने इशारे में आरोपियों से कहा यहीं काम खत्म करो, इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।
संबंधित समाचार

पुलिस के हत्थे चढ़ा आदतन चोर, 2 लाख का माल बरामद:चोरी का माल रेलवे स्टेशन में बेचने की फिराक में घूम रहा था

नो-एंट्री में घुस गई हंस ट्रेवल्स की बस, केस दर्ज:ट्रैफिककर्मी से चालक ने किया विवाद

मौत की सवारी:अंधेरे में छलकते जाम और फार्म हाउस और रिसोर्ट की पार्टियों से निकल रही

एमडी ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार:कॉस्मेटिक दुकान के नाम पर बेच रहा था नशा
टिप्पणियाँ
अभी कोई टिप्पणी नहीं है। पहली टिप्पणी करें!